IND vs SL सीरीज पर भी कोरोना का साया, हो सकते हैं ये बदलाव

0
25
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

कोलंबो: भारत को सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इस साल जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना है. लेकिन श्रीलंका में कोरोना के बढ़ते मामले ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड की परेशानी बढ़ा दी है. श्रीलंका में मंगलवार को ही 2,568 केस सामने आए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2568 नए केस में 38 केस विदेश से आए हैं. 10 मई को ही देश में कोरोना के 2,624 जबकि 2,672 नए केस सामने आए थे.

बता दें कि कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच होने वाली सीमित ओवरों के सभी मैचों की मेजबानी करेगा.

श्रीलंका में कोरोना के बढ़ते मामले से भारत का दौरा खतरे में

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के प्रशासनिक समिति के चेयरमैन अर्जुन डी सिल्वा ने स्पोर्टस्टार से कहा, ‘पूरी सीरीज को एक ही स्थान पर कराने की हमारी योजना है. अभी यह फैसला किया गया है कि आर प्रेमदासा स्टेडियम इन मैचों की मेजबानी करेगा’.

उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से यह इस पर भी निर्भर करता है कि उस समय की परिस्थितियां कैसी रहती हैं. कोरोना के कारण हम फैंस को स्टेडियम में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं, इसलिए सभी मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे’.

बता दें कि भारतीय टीम पांच जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और फिर इसके बाद एक सप्ताह तक क्वारंटीन में रहेगी. क्वरंटीन पूरा करने के बाद मेहमान टीम 13 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और फिर 22 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

श्रीलंका के दौरे पर भारत की B टीम जाएगी, क्योंकि भारत की A टीम 18 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेगी. इसके बाद चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी. रवि शास्त्री भारत की A टीम के साथ होंगे, ऐसे में श्रीलंका के दौरे पर भारत की B टीम की कमान राहुल द्रविड़ को दी जा सकती है. 



Source link

  • टैग्स
  • BCCI
  • coronavirus
  • covid cases rise in Sri Lanka
  • Ind vs SL
  • india tour of sri lanka 2021
  • Indian Cricket Team
  • sri lanka
  • sri lanka tour
  • Srilanka cricket
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखक्या हैं इंटरनेशनल फंड्स, कैसे कर सकते हैं निवेश और कितना लगता है टैक्स?
अगला लेखदिल्ली के नजदीक इस शहर में हर महीने बनेंगी 2 करोड़ Covaxin, केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here