डिजिटल डेस्क, साउथैम्पटन। इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कल यानी शुक्रवार को बारिश के कारण नहीं खेला गया। टॉस तक नहीं हुआ। लेकिन, आज साउथैम्पटन में बारिश की आशंका कम नजर आ रही है, ऐसी स्थिति में मैच खेले जाने की पूरी संभावना है। खेल तय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे द एजिस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। कप्तान विराट कोहली अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर चुके हैं। हालांकि मौसम और कंडीशन के हिसाब से टीम में कुछ बदलाव हो सकता है। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान नहीं किया है।
बारिश बनी मुसीबत तो रिजर्व-डे का होगा इस्तेमाल
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के पहले दिन बारिश ने मुश्किल खड़ी कर दी हैं। अगर पहला दिन धुलने के बाद चार दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका ऐलान मैच अंपायर टेस्ट मैच के पांचवे दिन के खत्म होने से एक घंटे पहले करेंगे। दरअसल, ICC बारिश की वजह से हुए नुकसान की भरपाई रिजर्व डे से करेगा। जितने समय का नुकसान होगा, रिजर्व डे पर उतना ज्यादा समय बढ़ाया जाएगा।
द एजिस बाउल का टेस्ट रिकॉर्ड
साउथैम्पटन के द एजिस बाउल स्टेडियम में अब तक 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दो बार मैच जीतीं है। जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम एक बार जीतीं है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी।
टेस्ट चैंपियनशिप का प्राइज मनी
- विजेता टीम-11.71 करोड़
- उपविजेता टीम-05.85 करोड़
इसके अलावा विजेता टीम को ट्रॉफी के तौर पर चैंपियनशिप गदा भी मिलेगी।
भारत:विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड की संभावित-11: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, डेवॉन कोनवे, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कोलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जेमिसन, टिम साउदी, अयाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट
Source link