Infinix Hot 10 Play स्मार्टफोन 9000 से कम कीमत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या हैं फोन के खास फीचर्स

0
8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

स्मार्टफोन कंपनी Infinix के नए फोन Hot 10 Play की भारत में एंट्री हो गई है, 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत कंपनी ने  8,499 रुपये तय की है. इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ- साथ  6000mAh की दमदार बैटरी दी है. इनफिनिक्स के इस फोन की सेल 26 अप्रैल से शुरू होगी, जिसमें  फोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर पांच फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा. इसके अलावा आप इसे 1,417 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ऑर्डर कर सकेंगे. एक्सचेंज ऑफर में खरीदने पर आपको 7,950 रुपये तक का एक्सट्रा डिस्काउंट भी दिया जा सकता है. आइए जानते हैं फोन में क्या-क्या खूबियां हैं.

ये हैं स्पेसिफिकेशंस
लॉन्च से पहले इस फोन की कुछ डिटेल्स सामने आईं हैं, जिनके मुताबिक Infinix Hot 10 Play में 6.82 इंच एचडी+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1640 पिक्सल है. मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड XOS 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है, जिसे 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

13 मेगापिक्सल का है कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 10 Play में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

6000mAh की है बैटरी
Infinix Hot 10 Play में पावर के लिए 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपॉर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, 4G, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

Samsung Galaxy M02s से होगा मुकाबला
Infinix Hot 10 Play का भारत में Samsung Galaxy M02s से मुकाबला होगा. इस फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन का मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन की कीमत 9,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें

64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Xcover 5, जानें फोन में क्या है खास

Google Chrome में अपडेट के बाद बदलेगा एक्सपीरिएंस, पहले से कम खर्च होगा इंटरनेट डेटा

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here