अपने बजट स्मार्टफोन्स के लिए मशहूर कंपनी Infinix ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro लॉन्च कर दिए हैं. इन स्मार्टफोन्स को लेटेस्ट फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है. फोन में दमदार प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है. कम कीमत में कंपनी ने शानदार हैंडसेट्स लॉन्च किए हैं. आइए जानते हैं इसके दूसरे स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
ये है कीमत
Infinix Note 10 के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के दाम 10,999 रुपये तय किए गए हैं, जबकि इसके 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 11,999 रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं Infinix Note 10 Pro के 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 13 जून से खरीद सकेंगे. ये फोन स्मार्टफोन 7 डिग्री पर्पल, 95 डिग्री ब्लैक, ऐमरेल्ड ग्रीन और नॉर्डिक सीक्रेट कलर ऑप्शंस में अवेलेबल हैं.
Infinix Note 10 स्पेसिफिकेशंस
Infinix Note 10 में 6.95-इंच का FHD+, IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जोकि काफी रिच और कलरफुल है. इस बार Infinix Note सीरिज का डिजाइन आपको बेहद पसंद आएगा. परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. इसमें 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Infinix Note 10 में ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
पावर और कनेक्टिविटी
Infinix Note 10 में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G वोल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, GPS, यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए ये फोन साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.
Infinix Note 10 Pro स्पेसिफिकेशंस
Infinix Note 10 Pro में 6.95-इंच का फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. फोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. इसमें 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Infinix Note 10 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है.
इनसे होगी टक्कर
Infinix के इन स्मार्टफोन की टक्कर भारत में Realme X7 और Oppo A74 5G जैसे स्मार्टफोन्स के साथ हो सकती है. ये फोन 20 हजार रुपये तक के बजट में आते हैं. देखना होगा कि इनफिनिक्स का ये स्मार्टफोन इन दोनों स्मार्टफोन्स को कैसे टक्कर देता है.
ये भी पढ़ें
8 GB रैम के साथ मिल रहे हैं ये शानदार Smartphone, कीमत 20 हजार रुपये से कम
Apple WWDC 2021: Apple के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन, जानिए अहम घोषणाएं
Source link