Infinix Note 10 और Note 10 Pro भारत में लॉन्च, पावरफुल कैमरा और बैटरी से लैस हैं ये स्मार्टफोन

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix (इनफिनिक्स) ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इनमें Note 10 (नोट 10) और Note 10 Pro (नोट 10 प्रो) शामिल हैं। फोटोग्राफी के लिहाज से दोनों फोन में पावरफुल कैमरा दिया गया है। Infinix Note 10 स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं Note 10 Pro में 64 मेगापिक्सल सेंसर के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। 

बात करें कीमत की तो, Note 10 के 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। जबकि Note 10 Pro के 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। फोन की पहली सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 13 जून को शुरू होगी। आइए जानते हैं स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Fire-Boltt Talk BSW004 स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Infinix Note 10: स्पेसिफिकेशन
Infinix Note 10 स्मार्टफोन में 6.95 इंच की FHD+ LCD IPS डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 2460×1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशेन देती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Note 10 Pro: स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Note 10 Pro में 6.95 इंच की FHD+ LCD IPS डिस्प्ले दी गई है। य​ह डिस्प्ले 2460×1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइग एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का लेंस शामिल है। 

Realme Watch S का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट AI कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित XOS 7.6 पर काम करता है। मल्टी टास्किंग के लिए इस फोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावर बैकअप के लिए इस फोन में भी 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here