Instagram ने पिछले साल रील फीचर यूजर्स के लिए रोलआउट किया था. टिकटॉक के भारत में बैन होने के बाद ये फीचर यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो गया. टिकटॉक की ही तरह इसमें यूजर्स अपनी क्रिएटिव शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. अगर आप भी इंस्टाग्राम यूज करते समय रील्स देखते हैं और आपको कोई वीडियो पसंद आती है तो आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन सवाल ये है कि इसे डाउनलोड कैसे किया जाए. तो इस सवाल का जवाब आज हम आपको देंगे.
ऐसे डाउनलोड करें इंस्टाग्राम रील वीडियो
इंस्टाग्राम रील वीडियो के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर Video Downloader for Instagram ऐप डाउनलोड करना होगा.
अब ऐप ओपन करके आईडी सेटअप करनी होगी.
इंस्टाग्राम ऐप में उस रील को सलेक्ट करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
इतना करने के बाद तीन डॉट आइकन पर टैप करके लिंक कॉपी करलें.
वीडियो डाउनलोडर फॉर इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करलें और आपके द्वारा कॉपी किया गया URL ऑटोमैटिक यहां पेस्ट हो जाएगा.
अब आपकी गैलरी में इंस्टाग्राम की रील वीडियो सेव हो जाएगी.
iPhone यूजर्स ऐसे डाउनलोड करें Reels
अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो सबसे पहले ऐप स्टोर से InSaver for Instagram ऐप डाउनलोड करलें.
अब वैसे ही ऐप ओपन करके आईडी सेटअप करलें.
इंस्टाग्राम ऐप में जाकर उस रील को सलेक्ट करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
इतना करने के बाद तीन डॉट आइकन पर टैप करके लिंक को कॉपी करलें.
इनसेवर फॉर इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें. अब आपने जो URL कॉपी किया है वह अपने-आप पेस्ट हो जाएगा.
अब आपके फोन की गैलरी में वीडियो सेव हो जाएगी.
नोट- आपको बता दें कि हम इस ऐप की सिर्फ आपको जानकारी दे रहे हैं आप चाहें तो ये ऐप डाउनलोड करें. अगर आपको इस तरह की ऐप्स पर विश्वास नहीं है या किसी तरह का खतरा मानते हैं तो ये ऐप्स बिल्कुल डाउनलोड न करें. इंस्टाग्राम आपको इस तरह का कोई फीचर नहीं देता है.
ये भी पढ़ें
WhatsApp के डिलीट किए गए मैसेज भी पढ़ सकते हैं आप, अपनाएं ये सिंपल ट्रिक
WhatsApp पर आने वाला है नया फीचर, Messenger से भी व्हाट्सऐप पर कर सकेंगे मैसेज
Source link