वुहान: चीन के वुहान में कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम ने कहा है कि यहां दिसंबर 2019 से पहले कोरोना वायरस के कोई संकेत नहीं मिले हैं. न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने WHO के हवाले से यह जानकारी दी है.
डब्ल्यूएचओ के खाद्य सुरक्षा एवं जंतु रोग विशेषज्ञ पीटर बेन एम्बारेक ने कहा कि चीन की प्रयोगशाला से कोरोना वायरस के फैलने की आशंका नहीं है. रोगाणु वाहक प्रजातियों से इंसान तक इसके पहुंचने की सबसे ज्यादा आशंका है.
WHO की टीम ने हाल ही में वुहान का दौरा किया था. टीम ने वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भी पहुंची थी. कोरोना वायरस का पहला पहला चीन के वुहान से ही आया था.
दुनियाभर में इसको लेकर अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं. दावा किया गया है कि कोविड 19 वायरस वुहान के लैब से लीक हुआ है. साथ ही यह भी दावा किया जाता रहा है कि कोरोना वायरस चमगादड़ से फैला है.
टैगोर के अपमान के आरोप पर अमित शाह का लोकसभा में कांग्रेस पर पलटवार, कहा- टैगोर की कुर्सी पर मैं नहीं नेहरू बैठे थे
Source link