चीन की सेना ने कहा- पैंगोंग त्सो झील से भारत-चीन की सेना के जवान लौट रहे हैं वापस

3
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp



चीन की सेना ने बुधवार को घोषणा की है कि भारत और चीन की सेना के जवान पैंगोंग त्सों झील के दक्षिण और उत्तरी किनारे से लौटना शुरू कर दिया है. यहां पर दोनों तरफ से सेना के जवान पिछले कई महीनों एक दूसरे के सामने डटे हुए थे. चीन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि 24 जनवरी को कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता के दौरान बनी सहमति के बाद हुआ है.

उधर, भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया है कि पैंगोंग त्सो समेत वास्तविक नियंत्रण रेखा के कुछ अन्य इलाकों से सैनिकों को हटाने पर सहमति बनी और जवानों को पीछे हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.

गौरतलब है कि पिछले साल 5 मई लद्दाख के पैंगोंग त्सो घाटी में भारत और चीन के सेना के जवानों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इसके बाद 15 जून को गलवान घाटी में जो खूनी हिंसा हुई ऐसी घटना भारत और चीन सीमा पर कई दशकों के बाद देखने को मिली थी, जिसमें दोनों तरफ से काफी नुकसान पहुंचा था. इस घटना में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे जबकि 40 से ज्यादा चीनी जवान मारे गए थे. हालांकि, चीन ने अपने जवानों की मौत का आधिकारिक आंकड़ा दुनिया के सामने कभी नहीं बताया था.





Source link

  • TAGS
  • Global Times
  • India China standoff
  • India-China tensions
  • LAC
  • LAC standoff
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleQubool Hai 2.0 Teaser Out: अब OTT पर ‘कुबूल है’ जोया को असद का प्यार
Team Hindi News Latest