सोशल मीडिया पर दहेज के खिलाफ जागरुकता फैलाने का दावा करनेवाली तस्वीर विवादों में घिर गई है. तस्वीर मशहूर पाकिस्तानी डिजाइनर अली जीशान की ब्राइडल कलेक्शन ‘नुमाइश’ का हिस्सा है. ट्वीटर पर जारी पोस्ट में दहेज के खिलाफ कई हैशटैग जैसे नुमाइश न लगाओ, दहेज की लालच बंद करो, दहेज खोरी बंद करो का इस्तेमाल किया गया है. युवाओं को दहेज के खिलाफ संकल्प लेने का आह्वान करते हुए पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शेयर करने को कहा गया है.
दहेज के खिलाफ पाकिस्तान की तस्वीर पर छिड़ा विवाद
पाकिस्तान की वायरल हो रही तस्वीर में एक दुल्हन खूबसूरत लाल लिबास के साथ जेवर पहने देखी जा सकती है. दुल्हन एक ठेलागाड़ी को खींचने की कोशिश रही है जबकि दूल्हे के लिबास में घरेलू सामान के साथ युवक ठेलागाड़ी पर बैठा है. ब्राइडल कलेक्शन को पिछले हफ्ते लाहौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पेश किया गया था.
UN Women Pakistan supports NUMAISH – a pledge against dowry by @ALIXEESHAN.
Share this powerful message and join us to #StopDowryMongering #NumaishNaLagao #JahezkhoriBandKaro@UN_Women @unwomenasia pic.twitter.com/4RCXWpkB9f
— UN Women Pakistan (@unwomen_pak) February 7, 2021
यूजर ने महंगे डिजाइनर को बताया समस्या का जिम्मेदार
तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर का गुस्सा भड़क उठा. उनका कहना था कि ये तस्वीर शादी के लिबास को डिजाइन करनेवाले महंगे डिजाइनर की है. उसके जरिए दहेज जैसी कुरीति को खत्म करने का संदेश देना हास्यासपद है. एक यूजर ने अली जीशान को निशाना बनाते हुए लिखा, “दहेज को रोका जाता है लेकिन इस डिजाइनर से कीमती ड्रेस की खरीदारी को नहीं रोका जाता है.”
Dowery is imposed while buying expensive dress is not imposed by this designer
— قدسیہ بانو (QB) (@DrQudsiyaBano) February 7, 2021
एक अन्य यूजर ने ट्विट किया, “क्या आपको पता है जीशान डिजाइनर है और उसके तैयार किए हुए ब्राइडल ड्रेस की कीमत 10 लाख से ज्यादा की होती है. ये रकम भी महिला के परिवार की तरफ से दी जाती है.”
hey @unwomen_pak do u know Ali zeshan is designer & his one bridal dress cost max at about 1.2 million
n yea that money also paid by women family ..bski fraud— Yaseen Sani (@Sarkarsani) February 7, 2021
पाकिस्तान में महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के लिए काम करनेवाला संयुक्त राष्ट्र की संस्था को भी आड़े हाथ लिया गया है. सरवत अयूब नाम के यूजर का कहना है कि जब बात शादी की हो, तो जीशान जैसे लोग समस्या के बड़े भागीदार हैं. माता-पिता को महंगे डिजाइनर से दुल्हन की पोशाक को खरीदने के लिए वर्षों रकम की बचत करनी पड़ती है.
थाइलैंड के मछुआरे ने सपने में देखा समुद्र किनारे गिफ्ट मिलेगा, और मिल गया 25 करोड़ का कीमती मोती!
बिटकॉइन में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने 1.5 बिलियन डॉलर का किया निवेश, उच्चतम स्तर पर पहुंची कीमत
Source link