Viral Video: कनाडा में बर्फ में भांगड़ा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया, आप भी देखें

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


कनाडा के एक डांसर के बर्फ में भांगड़ा करने का वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. कनाडाई डासर गुरदीप पंधेर ने युकोन में कुछ लोगों के साथ भांगड़ा किया. गुरदीप पंधेर ने भारी बर्फबारी के बीच युकोन के फ्रांसीसी कम्युनिटी के कुछ मेंबर्स के साथ भांगड़ा सेशन की शॉर्ट क्लिप ट्विटर पोस्ट में शेयर की. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

युकोन, उत्तर-पश्चिम कनाडा का एक क्षेत्र है. यह एक जंगली और पहाड़ी इलाका है, जहां गुरदीप पंधेर आउटडोर भांगड़ा क्लासेज होस्ट करते हैं. गुरदीप ने ट्विटर पर जो दो मिनट की क्लिप शेयर की है, उसमें वे बर्फ से ढके क्षेत्र में फ्रांसीसी कम्युनिटी के चार लोगों को भांगड़ा के स्टेप्स सिखाते नजर आ रहे हैं. लोग भांगड़ा के स्टेप्स सीखने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं.

-20 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी उत्साह नहीं हुआ कम

गुरदीप पंधेर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा”युकोन में आउटडोर भांगड़ा क्लास. जब तापमान -20 डिग्री सेल्सियस (विंडचिल के साथ -30 डिग्री सेल्सियस महसूस) और उसके ऊपर महामारी, तब युकोन के फ्रांसीसी कम्युनिटी के ये दोस्त फिजीकली डिस्टेंस और महामारी से सेफ रहते हुए खुशी, एक्सरसाइज और पॉजिटिविटी के लिए भांगड़ा क्लास में शामिल हुए. “


सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तारीफ

गुरदीप पंधेर का वीडियो को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 4,000 लाइक्स भी मिले हैं. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आया है और लोग इस पर तरह-तरह से अपने रिएक्शन देकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

चीन की अभिनेत्री Gao Liu को कॉस्मेटिक सर्जरी कराना पड़ा भारी, 61 हजार डॉलर का नुकसान हुआ

ऑस्कर-विजेता अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर का 91 साल की उम्र में निधन





Source link