मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच IPL सीजन 2021 का मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. सुपर संडे को आज विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की टीमें आमने-सामने होंगी. ऐसे में गुरू और शिष्य के बीच रोमांचक टक्कर होने की पूरी उम्मीद है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टॉप पर
प्वाइंट्स टेबल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टॉप पर मौजूद है, जबकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दूसरे स्थान पर है. आरसीबी ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने लगातार तीन मैच जीते हैं और वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ जीत का चौका लगाने के लिए पूरी ताकत लगा देगी. दोनों ही टीमें के पास दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ताकत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल मौजूद हैं. पडिक्कल की अच्छी फॉर्म से भी टीम को लाभ मिला है. आरसीबी के बल्लेबाजों का हालांकि अब दीपक चाहर से सामना होगा जो शुरू में विकेट हासिल करने में माहिर हैं.
आरसीबी के गेंदबाजों ने भी अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. मोहम्मद सिराज ने प्रभाव छोड़ा है, लेकिन अब उनका सामना सीएसके से हैं जिसके पास निचले क्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं और शुरू में विकेट गंवाने से वह दबाव में नहीं आती है.
चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत
ऋतुराज गायकवाड़ ने तीन मैचों में असफल रहने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्रभावशाली पारी खेली तथा फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी निभाई. सीएसके अच्छी शुरुआत का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा. उसके पास नंबर तीन पर मोईन अली और फिर सुरेश रैना जैसे बल्लेबाज हैं. कप्तान धोनी ने अब तक अपना जलवा नहीं दिखाया है, लेकिन कोच स्टीफन फ्लेमिंग के अनुसार प्रत्येक मैच में वह बेहतर खेल दिखा रहे हैं.
गेंदबाजी में चाहर ने अब तक सीएसके लिए बहुत अच्छी भूमिका निभाई है, जबकि स्पिनर रविंद्र जडेजा और मोईन ने भी अच्छा योगदान दिया है. शार्दुल ठाकुर कुछ अवसरों पर महंगे साबित हुए हैं, लेकिन वह सीएसके की गेंदबाजी विभाग के महत्वपूर्ण सदस्य हैं.
टीमें इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा, देवदत्त पडिक्कल, केन रिचर्ड्सन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, डेनियल सैम्स, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जेमिसन, डेनियल क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, फिन एलन.
Source link