नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण BCCI ने IPL 2021 सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया, जिसके बाद देसी और विदेशी खिलाड़ियों का अपने-अपने घर लौटने का दौर जारी है. बता दें कि अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सभी खिलाड़ियों के लौटने के बाद आखिरकार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी एक स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से अपने घर रांची रवाना हो गए.
सोशल मीडिया पर छाए धोनी
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैन्स क्लब ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें धोनी चार्टर्ड फ्लाइट में चढ़ने जा रहे थे. फोटो के कैप्शन में लिखा गया, ‘सबसे पहले आने वाले और सबसे आखिर में जाने वाले. थाला धोनी.’
धोनी ने टीम के लिए दिया बड़ा बलिदान
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चाहते थे कि उनकी टीम के साथी पहले घर लौटें. धोनी ने अपनी टीम के साथियों को बताया कि वो घर वापस जाने वाली फ्लाइट में सवार होने वाले आखिरी व्यक्ति होंगे. धोनी तो धोनी ही हैं, उन्होंने जैसा कहा वैसा ही कर दिखाया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
pic.twitter.com/gaxcwBSMle
— Pratik Trivedi (@PratikTrivedi04) May 6, 2021
pic.twitter.com/lABSIjNsKA
— Pratik Trivedi (@PratikTrivedi04) May 6, 2021
He is the bestest caption in the world..
— Shubham Chavhan (@Shubham09701462) May 7, 2021
Once a leader, always a leader!!
— Dhruvil S. Upadhyaya (@Dhruvil07U) May 6, 2021
That’s why @msdhoni bhai is also great
— manoj.kapal (@manoj_kapal) May 7, 2021
Captain of the ship…
— R.Mohana Prabakaran (@mohanagani) May 6, 2021
Real leader….
— Vinoth (@Vinoth22231422) May 7, 2021
Love u mahi bhai
— Suraj Yadav (@SurajYa71786350) May 6, 2021
Happy journey Mahi We Miss U Mahi
— Mahendra Bahubali Singh Dhoni (@Mahirath123) May 6, 2021
दिल्ली से रांची रवाना हुए धोनी
धोनी अपनी टीम के बायो बबल से बाहर निकलने वाले सबसे आखिरी खिलाड़ी हैं. धोनी ने कहा था कि वह टीम के बायो बबल से तभी बाहर निकलेंगे, जब टीम के सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर जाने के लिए होटल का कमरा छोड़ चुके होंगे. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने बताया था कि कप्तान धोनी के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की गई, जो दिल्ली से रांची होते हुए हैदराबाद जाएगी.
Source link