नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में उनके और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के बीच हुई स्लेजिंग पर खुलकर बात की है. बता दें कि आईपीएल 2020 सीजन के दौरान सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच कुछ स्लेजिंग हुई, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
सूर्यकुमार यादव ने कोहली को घूरा था
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के स्लेज करने पर सूर्यकुमार यादव ने उन्हें घूरा था. विराट के साथ हुई इस स्लेजिंग पर सूर्यकमार यादव ने खुलकर अपनी बात कही है. मुंबई इंडियंस के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत करते हुए सूर्यूकुमार यादव ने कहा, ‘बात केवल मेरी नहीं है विराट अपने खिलाफ खेलने वाले हर बल्लेबाज के सामने ऐसे ही मुश्किल खड़ी करते हैं.’
कोहली से पंगा लेने पर खुलकर बोले सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैं कोहली का सम्मान करता हूं. मैं मैदान पर शांत और चुप रहता हूं, लेकिन अबू धाबी में गर्मी की वजह से ऐसा हुआ था. मुझे खुशी हुई कि विराट कोहली ने मुझे स्लेज किया. इसका मतलब था कि उन्हें पता था कि अगर मैं बल्लेबाजी करता रहता तो मुंबई मैच जीत जाती.’
लंबे इंतजार के बाद टीम में मिला मौका
लंबे इंतजार के बाद इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि वह भारतीय टीम की तरफ से अपनी पहली पारी से पूर्व थोड़ा बैचेन थे लेकिन उन्होंने खुद को शांतचित बने रहने और स्वयं पर विश्वास करने की सलाह दी जिससे मदद मिली. उन्होंने उस दिन को याद करते हुए कहा, ‘मैंने अपने आप से कहा कि खुद पर विश्वास रखो.’ सूर्यकुमार को अपने पदार्पण मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने अहमदाबाद में अपने दूसरे टी20 मैच में 57 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी.
Source link