नई दिल्ली: IPL 2021 में खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) पाए जाने के बाद बायो-बबल फूट गया है, जिससे अब इस टूर्नामेंट पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने आईपीएल में कोरोना की एंट्री के बाद बड़ा बयान दिया है.
खिलाड़ियों की जान का जोखिम
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद के मुताबिक खिलाड़ियों की जान के जोखिम को देखते हुए आईपीएल को तुरंत रोक देना चाहिए. कीर्ति आजाद ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगा था कि IPL के बायो-बबल में खिलाड़ी सुरक्षित थे, लेकिन अब बायो-बबल में कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं.’
आईपीएल 2021 को तुरंत रोका जाना चाहिए
कीर्ति आजाद ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि IPL के बायो-बबल में कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. यह काफी भयावह और जोखिम से भरा है. इसलिए आईपीएल 2021 को तुरंत रोका जाना चाहिए.’
सुरक्षा में हुई चूक
कीर्ति आजाद ने कहा, ‘छह दिनों के लिए आप किसी भी कोरोना संक्रमण का पता नहीं लगा सकते हैं. केवल 7वें दिन ही आपको पता चल पाएगा इसलिए यह देखते हुए कि KKR के खिलाड़ियों और CSK कर्मचारियों के साथ क्या हुआ है, सुरक्षा में चूक हुई है.’
IPL टूर्नामेंट पर रद्द होने का खतरा
बता दें कि IPL 2021 में कोरोना वायरस की एंट्री उस समय हुई जब कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेटर वरूण चक्रवर्ती और संदीप वारियर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके कारण सोमवार शाम को प्रस्तावित रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच को तुरंत टाल दिया गया. अब IPL टूर्नामेंट पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है.
Source link