नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बैटिंग कोच (Batting Coach) माइकल हसी (Michael Hussey) को 4 मई के दिन कोरोना संक्रमण हो गया था जिसकी वजह से वो भारत में ही फंसे हुए हैं और अपने देश वापस नहीं लौट पाए हैं.
कोरोना से आजाद हुए माइकल हसी
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सीईओ (CEO) काशी विश्वनाथ ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी (Michael Hussey) की कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन वह चेन्नई के एक होटल में क्वारंटीन रहेंगे.
यह भी पढ़ें- क्रिस गेल पहुंचे मालदीव, समंदर किनारे दिखाया बॉस एटिट्यूड, फैंस को दिया खास मैसेज
मालदीव जा सकते हैं हसी
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा था कि हसी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने पर वह बाकी ऑस्ट्रेलियाई दल के पास मालदीव जा सकते हैं. विश्वनाथ ने हालांकि कहा, ‘वो दिल्ली से चेन्नई एयर एंबुलैंस में रवाना होने से पहले ही नेगेटिव थे. वो ठीक हैं. बाकी विदेशी खिलाड़ी जा चुके हैं. कोच स्टीफन फ्लेमिंग कल रवाना होंगे.’
ऑस्ट्रेलिया में भारत से आने पर बैन
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच , कमेंटेटर गुरूवार को मालदीव (Maldives) रवाना हो गए जहां से वो अपने मुल्क वापस जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बढते मामलों के कारण भारत से आने वाली उड़ानों पर 15 मई तक बैन लगा दिया है.
CSK के शुक्रगुजार हैं हसी
माइकल हसी ने उनका पूरा ख्याल रखने के लिये चेन्नई टीम का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘मैं आराम कर रहा हूं और बेहतर महसूस कर रहा हूं . मैं सीएसके का शुक्रगुजार हूं जिसने मेरा बहुत ख्याल रखा. भारत में इस समय खौफनाक हालात हैं और मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे पूरा सहयोग मिला.’
Source link