नई दिल्ली: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 29वां मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में जारी है. क्रिकेट फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि कौन सी टीम बाजी मारेगी.
IPL 2021 PBKS vs DC: लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
टॉस के बॉस
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीता और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. केएल राहुल बीमार होने की वजह से आज के मैच में शामिल नहीं हो पाए.
Toss Update: In Match 29 of #VIVOIPL, @DelhiCapitals captain @RishabhPant17 opts to bowl first after winning the toss. @mayankcricket is leading @PunjabKingsIPL. https://t.co/Rm0jfZKXXT #PBKSvDC #VIVOIPL #IPL2021 pic.twitter.com/ipOkmrZpXe
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2021
Head to Head में कौन आगे?
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें पंजाब ने 15 बार फतह हासिल की और दिल्ली ने 12 दफा जीत का स्वाद चखा है. मौजूदा सीजन में 18 अप्रैल को हुए मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से मात दी थी.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले पंजाब ने शेयर किया शानदार मीम
पंजाब किंग्स की पूरी टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डाविड मलान, जाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI: मयंक अग्रवाल (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, डेविड मलान, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई.
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, इशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करेन और सैम बिलिंग्स.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, लिलित यादव, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, आवेश खान और इशांत शर्मा.
मैदान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, गुजरात.
Source link