IPL 2021: SRH की टीम में कब होगी Kane Williamson की वापसी? कप्तान वॉर्नर ने किया खुलासा

0
10
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चेन्नई: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल सीजन 14 की शुरुआत बुरे सपने की तरह रही है. सनराइजर्स हैदराबाद लगातार तीन मैच हार चुकी है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में हैदराबाद को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा है.  

वॉर्नर ने बताया हार का कारण 

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस हार का सबसे बड़ा कारण बताया है. कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि जॉनी बेयरस्टो का हिटविकेट और उनका रन आउट होना टीम को महंगा पड़ा. डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘हम दोनों जम चुके थे, मेरा रन आउट होना, जॉनी का हिट विकेट होना और बीच के ओवरों में कुछ खराब शॉट से यह साफ हो गया अगर दो बल्लेबाज आखिर तक नहीं रहे तो आप मैच नहीं जीत सकते.’

‘150 रन के लक्ष्य को हासिल कर सकते है’

डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था, लेकिन बल्लेबाजों ने अच्छा नहीं किया. डेविड वॉर्नर कहा, ‘ऐसे लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, हमारी बल्लेबाजी खराब रही. अगर आप साझेदारी करते है और एक जमा हुआ बल्लेबाज आखिरी तक रहता है तो आप 150 रन के लक्ष्य को हासिल कर सकते है. बीच के ओवरों में चतुराई से खेलना होगा.’

कब होगी विलियमसन की वापसी? 

डेविड वॉर्नर ने उम्मीद जताई कि अनुभवी केन विलियमसन चोट से उबर कर जल्दी टीम से जुड़ेंगे. वार्नर ने कहा, ‘मैंने फिजियो से बात की है और विलियमसम चोट से अच्छे से उबर रहे है. जब वह तैयार होंगे तो उन्हें मौका मिलेगा.’हैदराबाद को अगला मैच 21 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. यह मैच भी चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान पर ही खेला जाएगा.



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here