भारत के पहले 5G स्मार्टफोन iQOO 3 की कीमत कंपनी ने घटा दी है. फोन को 38,990 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया था, वहीं अब कंपनी ने इसकी कीमत पर 50 फीसदी तक की कटौती की है. आक्यू के इस फोन पर करीब 20 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. iQOO 3 की सबसे बड़ी खूबियां इसका दमदार प्रोसेसर और कैमरा सेटअप है. आइए जानते हैं इस फोन की नई कीमत और फीचर्स के बारे में.
इतनी हो गई कीमत
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार iQOO 3 स्मार्टफोन के 8 GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 17,495 रुपये में घर ला सकते हैं, जबकि इसके 8 GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 18,995 रुपये कर दी गई है. वहीं इस फोन के 12 GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 22,495 रुपये में मिल रहा है, जो कि 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है.
स्पेसिफिकेशंस
iQOO 3 स्मार्टफोन में 6.44 इंच का E3 सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया है, जोकि HDR 10+ स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन के सपोर्ट के साथ है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है और यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड iQOO UI 1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. ग्राफिक्स के लिए इसमें adreno 650GPU लगा है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए iQOO 3 स्मार्टफोन फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा+ 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस+13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस +2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं. वहीं सेल्फी लवर्स के लिए फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. विडियो मेकिंग के लिहाज से यह एक बढ़िया कैमरा स्मार्टफोन कहा जा सकता है.
पावर और कनेक्टिविटी
इस फोन 4440 mAh की बैटरी मिलती है जो 55W फास्ट सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और यह इस फोन की एक और बड़ी खूबी है.कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G, 5G, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-C जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है.
Realme x50 pro से है मुकाबला
iQOO 3 का सीधा मुकाबला realme x50 pro से है. इस फोन के तीन वेरिएंट मिलते हैं. बात कीमत की करें तो realme x50 pro के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है जबकि इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है तो वहीं टॉप मॉडल 12GB+256GB की कीमत 47,999 रुपये है. यहां पर कीमत के मामले में iQOO 3 एक किफायती 5G स्मार्टफोन साबित होता है. साथ ही इसकी परफॉरमेंस और कैमरा भी काफी बेहतर है.
ये भी पढ़ें
Smartphone Tips: खोए हुए फोन को ऐसे कर सकते हैं ट्रैक, जानें क्या है आसान तरीका
Realme Narzo Series Launch: Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 5G फोन भारत में हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
Source link