कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद भारतीय रेलवे की रेल सेवाएं एक बार फिर से शुरू होने लगी हैं। इस वजह से शेयर बाजार में इंडियन रेलवे की कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को बूस्ट मिल रहा है। बीते एक साल में आईआरसीटीसी के शेयर में जबरदस्त ग्रोथ दिखा है। शुक्रवार को बाजार में कंपनी का प्रति शेयर भाव अपने 2,458 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
पिछले साल लॉकडाउन में आई थी गिरावट: पिछले साल कोरोना की वजह से देशभर में सख्त लॉकडाउन लगने की वजह से भारतीय रेलवे की पैसेंजर सेवाएं प्रभावित हुई थीं। इसका नुकसान निवेशकों को भी उठाना पड़ा था। बीते साल के जुलाई महीने में आईआरसीटीसी का प्रति शेयर भाव 1350 रुपए के स्तर पर रहा था। बीते शुक्रवार के भाव से तुलना करें तो प्रति 1108 रुपए का मुनाफा दिखता है।
मतलब ये कि जुलाई 2020 में जिन निवेशकों ने आईआरसीटीसी के 100 शेयर भी खरीदे होंगे तो अब उन्हें प्रति शेयर 1100 रुपए या उससे ज्यादा का मुनाफा हो चुका है। इस लिहाज से 100 शेयर पर ही निवेशक ने एक लाख रुपए से ज्यादा मुनाफा कमा लिया है।
20 साल के इनवेस्टमेंट पर हर महीने होगी 1.5 लाख की कमाई, चेक करें डीटेल्स
2019 में हुई थी लिस्टिंग: आपको बता दें कि इंडियन रेलवे की कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) शेयर बाजार में अक्टूबर 2019 में लिस्ट हुई है। इस कंपनी के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। ये कंपनी रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर खाने-पीने समेत अन्य सभी इंतजाम करती है। अब लॉकडाउन से राहत मिलने के बाद रेलवे की सर्विसेज एक बार फिर से शुरू हो रही हैं, यही वजह है कि आईआरसीटीसी को शेयर भाव में बूस्ट मिला रहा है।
संबंधित खबरें
Source link