Janhvi Kapoor का ब्राइडल अवतार लूट रहा फैंस का चैन, क्या आपने देखीं ये PHOTOS?

0
119
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

br>

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बीते दिनों से अपनी मालदीव ट्रिप को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं, वहीं अब वहां से लौटते ही जाह्नवी ने अपना एक नया रूप दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिनमें वह ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं.

ऐसा है जाह्नवी का ब्राइडल लुक 

मालदीव से लौटकर शुक्रवार को जाह्नवी ने अपने ब्राइडल लुक की फोटो शेयर कीं, यहां वह तीन ब्राइडल लुक में एक मैगजीन के कवर पर नजर आ रही हैं. तस्वीरें के साथ उन्होंने यह भी बताया कि महामारी के दौर में वह ये फोटोशूट क्यों और कैसे शेयर कर रही हैं. 

क्या लिखा कैप्शन में

इन फोटोज को पोस्ट करते हुए जाह्नवी ने सफाई में लिखा है, ‘इस मुश्किल वक्त में, मुझे पता है कि एक देश के नाते हम जिस तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, उनके लिए हमें संवेदनशील होने की जरूरत है और इसे मैं अनदेखा नहीं कर सकती. यह कवर और इसके लिए की गयी पोस्ट कुछ वक्त पहले किया गया कमिटमेंट है और इसे लॉकडाउन से पहले शूट किया गया था. हम लोगों ने अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा, जितना भी सम्भव था. मुझे उम्मीद है, आप सब सुरक्षित और मजबूत होंगे. 

क्यों मांगी थी माफी

इससे पहले जाह्नवी ने गुरुवार को अर्थ डे के मौके पर अपनी तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं. एक में वो टॉप और शॉर्ट्स पहने हुए ढलते हुए सूरज की ओर निहार रही हैं. दूसरी सिर्फ सूरज की है और तीसरी में जाह्नवी समंदर किनारे बैठी हुई हैं और पीछे मुड़कर देख रही हैं. जाह्नवी ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मुझे माफ करिए, आपने हमें इतना दिया लेकिन मैं उसकी कद्र नहीं कर पाई. मुझे माफ करिए हर उस सेकेंड के लिए, जब आपकी इतनी खूबसूरती को भूल गई. आप कभी भी उस धैर्य से पीछे नहीं हटी. आपने इंतजार किया कि हम देखभाल करेंगे, माफ करिए.’ बता दें, जाह्नवी कपूर माफी किसी शख्स से नहीं बल्कि धरती और पर्यावरण से मांग रही हैं. उन्होंने ये पोस्ट वर्ल्ड अर्थ डे पर लिखा है.

इसे भी पढ़ें: Sonu Sood कोरोना से ठीक होते ही फिर बने मसीहा, एक मजदूर के लिए किया ये काम

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखपीएम मोदी ने किया स्वामित्व योजना के तहत ई-संपत्ति कार्डों का वितरण, लाखों संपत्ति मालिकों को होगा फायदा
अगला लेखअनिल देशमुख के निवास सहित अन्य ठिकानों पर सीबीआई का छापा
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here