Jio, Airtel और Vodafone के 2GB डेली डेटा प्लान, जानिए प्लान के दूसरे फायदे

0
8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

आजकल स्मार्टफोन और सस्ते इंटरनेट प्लान की वजह से हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है. फोन पर वीडियो देखना हो या फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना हो, हर काम के लिए मोबाइल में डेटा की जरूरत पड़ती है. यही वजह है कि टेलीकॉम कंपनियां डेटा पर ज्यादा फोकस कर रही हैं. आजकल मार्केट में ऐसे कई डेटा प्लान में हैं जो कम कीमत पर आपको अच्छी स्पीड दे रहे हैं. हम आपको जियो, वोडाफोन और एयरटेल के रोजाना 2GB डेटा वाले प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. इन प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है. आइये जानते हैं प्लान के दूसरे फायदे कौन से हैं.

Airtel का 298 वाला प्रीपेड प्लान- Airtel भी इस रेंज में कई सस्ते प्लान ऑफर कर रहा है जिसमें 298 रुपए के प्रीपेड प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा दिया जाता है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100SMS की सुविधा भी मिलती है. यूजर्स को विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

Jio का 249 वाला प्रीपेड प्लान- जियो के प्लान दूसरी कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते हैं. भारत में डेटा क्रांति की शुरुआत जियो ने ही की है. अगर आप जियो नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी और डेली 2GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS की सुविधा भी मिलेगी. कंपनी आपको इस प्लान में Jio के प्रीमियम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है. ये काफी सस्ता और अच्छा प्लान है.

Vodafone-Idea का 595 वाला प्रीपेड प्लान- 2GB डेटा प्लान के लिए आप वोडाफोन का 595 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी ले सकते हैं. इस प्लान में आपको डेली 2GB डेटा दिया जाता है. प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS भी मिलते हैं. आपको प्लान में जी5 प्रीमियम और VI ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.

Airtel का 449 वाला प्रीपेड प्लान- Airtel का दूसरा प्लान है 449 रुपये का. ये प्लान भी 298 रुपए के प्लान जैसा ही है, लेकिन इसमें आपको 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा दिया जाता है. प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100SMS की भी सुविधा है. आपको इस प्लान में विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है.

Source link

  • टैग्स
  • 2 जीबी डेटा प्लान
  • 2gb data plan airtel
  • 2GB डाटा प्री-पेड रीचार्ज
  • airtel 2gb data for one day
  • airtel 2gb per day plan 84 days
  • airtel data plans jio 2 gb daily data plans
  • jio 2gb per day plan
  • jio data plans
  • jio pre-paid recharge
  • Vodafone idea 2gb data plan
  • Vodaphone pre-paid plans
  • एयरटेल का 298 वाला डेटा प्लान
  • एयरटेल डाटा प्लान
  • एयरटेल रिचार्ज प्लान 449
  • एयरटेल रिचार्ज प्लान लिस्ट 2021
  • एयरटेल रिचार्ज लिस्ट
  • जियो का 249 वाला रीचार्ज
  • जियो रिचार्ज ऑफर्स
  • जियो रिचार्ज प्लान लिस्ट 2020
  • वोडाफोन का 595 वाला प्लान
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखजानिए क्यों आता है गुस्सा, इन उपायों से करें काबू
अगला लेखराशिफल 27 मार्च: मेष राशि ते जातकों के लिए खुलेंगे तरक्की के नए रास्ते, वहीं इन्हें हो सकता है तनाव
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here