Jio, Airtel, Vi और BSNL के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, ये हैं 46, 109 और 169 रुपए में मिलने वाले ऑफर

0
52
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

टेलीकॉम कंपनियों के बीच बढ़ते कॉम्पटीशन की वजह से यूजर्स को एक से एक शानदार रीचार्ज प्लान्स ऑफर हो रहे हैं. आपको 46, 109 और 169 में टॉप कंपनियों के शानदार प्लान मिल जाएंगे. इनमें से ज्यादातर प्लान की वैलिडिटी 20 दिन की है. प्लान में मिलने वाली दूसरी सुविधाओं की बात करें तो आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डेटा ऑफर किया जा रहा है. जानते हैं इन प्लान और ऑफर की पूरी डिटेल. 

Vodafone Idea के 46, 109 और 169 वाले रिचार्ज- कंपनी अपने यूजर्स को 109 रुपये में 20 दिन की वैलिडिटी वाला प्री-पेड प्लान दे रही है, जिसमें अनलिमिडेट कॉलिंग की सुविधा और 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इस प्लान में 300 SMS फ्री दिए जा रहे हैं. साथ ही आपको Zee5 का सब्सक्रिप्शन और Vodafone Play ऐप का एक्सेस भी दिया जा रहा है. वहीं कंपनी का दूसरा प्लान 169 रुपये का है जिसमें 20 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. आपको इस प्लान में डेली 1GB डाटा और रोज 100 SMS की सुविधा दी जा रही है. साथ में Vodafone Play और Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. कंपनी ने 46 रुपए का प्लान भी लॉन्च किया है. जिसमें लोकल और नेशनल कॉलिंग 0.25 पैसे पर सेकेंड लगेंगे. लोकल में वोडाफोन टू वोडाफोन कॉल करने के लिए 100 नाइट मिनट मिल रहे हैं. आपको फ्री नाइट मिनट रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक मिल रही हैं. इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. 

Airtel के 129 और 199 वाले रिचार्ज- अगर आप एयरटेल का रिचार्ज सर्च कर रहे हैं तो आपको 129 और 199 रुपये के दो सस्ते प्लान मिल जाएंगे. 129 रुपए वाले प्लान में डेली 300 SMS, 1GB डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है. आपको इस प्लान में Airtel Xstream, Wynk Music, और Zee5 Premium का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.  वहीं कंपनी का दूसरा प्लान है 199 रुपये का, जिसमें आपको 24 दिन की वैलिडिटी, रोज 1GB डाटा, 100 SMS और फ्री हेलो ट्यून्स, Airtel Xstream, Wynk Music, और Zee5 Premium का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. 

Jio का 149 वाला रिचार्ज- जियो के 149 रुपये वाले प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी, डेली 1 जीबी डेटा, जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 300 मिनट्स दिए जा रहे हैं. आपका डेली डेटा खत्म होने के बाद इंटनेट की स्पीड घटाकर 64Kbps कर दी जाएगी. इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन और रोज 100 SMS की सुविधा दी जाएगी. 

BSNL का 98 रुपए वाला रिचार्ज- बीएसएनएल का 98 रुपए का प्लान सबसे सस्ता है. इस प्लान में  डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 24 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसके अलावा इस प्लान में Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन और फ्री पर्सनल रिंग बैक टोन का ऑफर भी दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: 4GB डेटा वाले बेस्ट प्लान, Jio, Airtel और Vi दे रहे हैं 300 रुपए में ये ऑफर

Source link

  • टैग्स
  • 1 GB mobile data plan
  • Airtel plan
  • airtel recharge
  • benefits of new Vodafone plan
  • BSNL prepaid plan
  • Bsnl recharge
  • cheapest prepaid plan
  • jio recharge
  • Joi 1 GB data plan
  • prepaid plan
  • Vodafone idea new prepaid plan
  • Vodafone launch new prepaid plan
  • Vodafone recharge
  • which company recharge is best
  • एयरटेल का प्रीपेड प्लान
  • जियो का सस्ता डेटा प्लान
  • प्रीपेड मोबाइल प्लान
  • बीएसएनएल का प्रीपेड प्लान
  • मोबाइल के 1 जीबी डेटा प्लान
  • वोडाफोन का 109 और 169 का नया प्लान
  • वोडाफोन का 46 का प्लान
  • वोडाफोन के तीन नए प्लान
  • सबसे सस्ता इंटरनेट प्लान
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखयूपी में कोरोना के 37 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 196 और मरीजों की मौत
अगला लेखWhatsApp vs Telegram: ये हैं टेलीग्राम के 5 शानदार फीचर्स, इनके आगे व्हाट्सएप कहीं नहीं टिकता
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here