नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए हैं. कंगना रनौत और इरफान पठान दोनों ही इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़े विवाद में कूद पड़े हैं. दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट कर फिलिस्तीन का समर्थन किया था.
इरफान पठान के इस ट्वीट के बाद कंगना रनौत ने भी उन्हें निशाने पर ले लिया और दोनों के बीच जंग शुरू हो गई. इरफान पठान ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘अगर आप लोगों में थोड़ी सी इंसानियत बाकी है, तो जो फिलिस्तीन में इन दिनों घट रहा है, उसको बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करेंगे.’
इरफान पठान के इस ट्वीट के बाद कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए इरफान पठान को निशाने पर ले लिया. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का हाल ही में ट्विटर अकाउंट बैन कर दिया गया है, जिसके बाद वह इंस्टाग्राम पर अपनी बातें रखती हैं.
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में विधायक दिनेश चौधरी का एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘इरफान पठान को दूसरे देश से तो इतना लगाव है, लेकिन खुद के देश में बंगाल पर ट्वीट नहीं डाल पाए.’ इसके अलावा कंगना रनौत ने लिखा, ‘कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ इस जंग में भारत इजरायल के साथ खड़ा है.’
इसके बाद कंगना रनौत और इरफान पठान के बीच जंग और तेज हो गई. इरफान पठान ने कंगना पर पलटवार करते हुए लिखा, ‘मेरे सारे ट्वीट मानवता या देशवासियों के लिए होते हैं. ‘दूसरी ओर मुझे कंगना, जिनका अकाउंट नफरत फैलाने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया और कुछ ऐसे लोग जिनके पेड अकाउंट से सिर्फ नफरत फैलाई जाती है, से सुनना पड़ रहा है.’
बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच इस वक्त जंग छिड़ी हुई है. दोनों देशों के समर्थन में सोशल मीडिया पर अलग-अलग गुट बंटे हुए हैं.
Source link