Kangana Ranaut ने महाराष्ट्र सरकार को लिया आड़े हाथ, इस बात पर कसा तंज

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

br>

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्विटर संदेश के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को आड़े हाथों लिया है. कंगना ने ट्विटर पर एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को हर महीने 100 करोड़ रुपये की उगाही करने के लिए कहा.

भ्रष्टाचार पर कही ये बात

इस न्यूज पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट किया, ‘जब मैंने भ्रष्टाचार और महाराष्ट्र सरकार के भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई तो मुझे गालियां, धमकियां, आलोचनाएं झेलनी पड़ीं. मैंने इसका जवाब भी दिया. लेकिन, जब मेरे अपने प्यारे शहर के प्रति मेरी वफादारी पर सवाल उठाया गया तो मैं चुपचाप रो पड़ी. जब उन्होंने मेरा घर अवैध रूप से ध्वस्त कर दिया तो कई लोगों ने खुशियां मनाई, जश्न मनाया.’

खुद को बताया सच्ची देशभक्त

उन्होंने आगे कहा, ‘आने वाले दिनों में वे पूरी तरह से एक्पोज हो जाएंगे. आज मैं निश्चिंत खड़ी हूं, इसलिए यह साबित होता है कि मेरे बहादुर राजपूताना खून में उस जमीन के प्रति निष्ठा और सच्चा प्यार बहता है जो मेरा और मेरे परिवार का पेट पालती है. मैं सच्ची देशभक्त हूं, हरामखोर नहीं.’

यह भी पढ़ें- Nia Sharma ने लेस्बियन KISS पर तोड़ी चुप्पी, बताया शूटिंग के वक्त थी कैसी हालत

BMC ने किया था ऑफिस ध्वस्त

गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए बांद्रा स्थित कंगना के कार्यालय के कुछ हिस्सों को ध्वस्त कर दिया था. 9 सितंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद विध्वंस का काम बीच में रोक दिया गया था.

कंगना ने बताया था ऑफिस का हाल

कंगना ने हाल ही में अपने बांद्रा कार्यालय का दौरा किया और सोशल मीडिया पर लिखा कि इसकी हालत देखकर उनका दिल एक बार फिर से टूट गया है.

इसे भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने पिता को लेकर दिया ये बयान, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here