भारतीय जीवन बीमा निगम के पाॅलिसी धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज से एलआईसी के नियमों में बदलाव हो रहा है। एलआईसी ने 10 मई को कहा था कि अब उसके ऑफिस हफ्ते में सिर्फ पांच दिन ही खुलेंगे। इससे पहले एलआईसी के कर्मचारियों को रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही छुट्टी मिलती थी। जहां हफ्ते में एलआईसी के ऑफिस अब एक दिन और बंद रहेंगे वहीं दूसरी ओर अब हफ्ते के पांच दिन उनको पहले के मुकाबले अधिक काम करना होगा।
15 अप्रैल 2021 की अधिसूचना में जिसमें भारत सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम के लिए प्रत्येक शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। इसके साथ ही उनके काम करने के समय को भी बढ़ा दिया गया है। अब एलआईसी ऑफिस सुबह 10 बजे शाम 5:30 बजे तक खुलेंगे। साथ ही उनके 45 मिनट का लंच ब्रेक भी 15 मिनट की कटौती की गई है। नोटिस में कहा गया है, ”10 मई 2021 से एलआईसी के कार्यालय में कामकाज का समय सोमवार से शुक्रवार को 10 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा।” बता दें एलआईसी के वर्तमान में 29 करोड़ से अधिक पॉलिसीधारक हैं।
पीएम किसान: आज आ सकती है 8वीं किस्त, लेकिन इन किसानों को नहीं मिलेगी, लिस्ट में फौरन चेक करें अपना नाम
कोरोना काल में एलआईसी की प्रीमियम से रिकॉर्ड कमाई
एलआईसी ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में नए कारोबार से 1.84 लाख करोड़ रुपये की प्रीमियम कमाई की, जो अब तक का सर्वाधिक है। सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कहा कि आंकड़ा अस्थायी है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी मार्च 2021 में पॉलिसी संख्या के हिसाब से 81.04 फीसद रही। पूरे वित्त वर्ष में हिस्सेदारी 74.58 फीसद रही। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बीमा कंपनी ने व्यक्तिगत बीमा कारोबार के पहले साल की प्रीमियम आय के रूप में 56,406 करोड़ रुपये प्राप्त किए। यह 2019-20 के मुकाबले 10.11 फीसद अधिक है। पहले साल के प्रीमियम के रूप में उसकी बाजार हिस्सेदारी 64.74 फीसद और पूरे वित्त वर्ष 66.18 फीसद रही। कंपनी ने वर्ष के दौरान कुल 2.10 करोड़ पालिसी बेची।
Source link