LPG पर सब्सिडी मिल रही है या नहीं, ऐसे करें चेक

0
73
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के बीच बड़ा सवाल है कि मार्च महीने उपभोक्ताओं की सब्सिडी मिलेगी या नहीं? अगर मिलेगी तो कितनी? चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे ये पता कर सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी आई या नहीं? सब्सिडी आई तो कितनी आई? इसमें बस कुछ मिनट ही लगेंगे। सब्सिडी चेक करने के दो तरीके हैं। पहला है इंडेन, भारत गैस या एचपी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए और दूसरा है LPG ID के जरिए, ये ID आपके गैस पासबुक में लिखी होती है। 

LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अब खुद चुन सकेंगे अपना डिस्ट्रीब्यूटर

दिल्ली में उपभोक्ताओं को सब्सिडी नहीं मिलती 

कोरोना महामारी का कहर काबू में होने के बाद मांग में सुधार के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दाम बढ़े हैं। खास बात यह है कि सब्सिडी और बिना-सब्सिडी वाले यानी दोनों सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए हैं। देशभर में एलपीजी का दाम एक ही होता है। सरकार कुछ चुनिंदा ग्राहकों को इसपर सब्सिडी प्रदान करती है। दिल्ली में उपभोक्ताओं को एलपीजी पर कोई सब्सिडी नहीं मिलती। पेट्रोलियम कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि दूरदराज के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर पर कुछ सब्सिडी दी जाती है। ढुलाई भाड़े की भरपाई करने के लिए यह सब्सिडी दी जाती है। 

घरेलू सिलेंडर का ये है रेट 

मई में 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में काेई बदलाव नहीं किया गया था। अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई थी। आज अभी दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 809 रुपये है। दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया। 

इंडेन LPG सब्सिडी ऐसे चेक करें

  • पहले IOC की ऑफिशियल वेबसाइट indianoil.in पर जाएं या https://cx.indianoil.in/ इस लिंक पर क्लिक करें
  • LPG सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें, एक कम्पलेंट बॉक्स खुलेगा यहां लिखिए ‘Subsidy Status’ और Proceed बटन को क्लिक करें
  • ‘Subsidy Related (PAHAL)’ के विकल्प पर क्लिक करें। नीचे लिखा होगा ‘Subsidy Not Received’ इसे क्लिक करें
    subsidy pahal
  • एक नया डायलॉग बॉक्स खुलेगा, जहां पर 2 ऑप्शन होंगे, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID
  • अगर आपका गैस कनेक्शन मोबाइल से लिंक्ड है तो उसे चुनें, नहीं है तो 17 डिजिट का LPG ID दर्ज करें
  • LPG ID दर्ज करने के बाद वेरिफाई करें और सबमिट करें
    how to check lpg subsidy
  • बुकिंग की तारीख जैसी कई जानकारियां भरें, तब सब्सिडी की जानकारी आपको दिखेगी
  • आप चाहें तो कस्टमर केयर नंबर 1800-233-3555 से भी जानकारी ले सकते हैं
    subsidy status

अगर आपने HP या BPCL से सिलेंडर बुक किया है तो इसके लिए एक कॉमन वेबसाइट है

कॉमन वेबसाइट के जरिए चेक करें

  • आप http://mylpg.in/ पर जाएं
  • अपना 17 डिजिट का LPG ID भरें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें, कैप्चा कोड भरें और आगे बढ़ें
  • एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा
  • अगले पेज पर अपना ई-मेल आईडी लिखकर पासवर्ड जेनरेट करें
  • ई-मेल पर एक एक्टीवेशन लिंक आएगा, उसे क्लिक करें
  • लिंक क्लिक करते ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा,इसके बाद आप mylpg.in पर जाकर लॉग-इन करें
  • अगर आपका आधार कार्ड LPG अकाउंट से लिंक है तो उसे क्लिक करें
  • इसके बाद View Cylinder Booking History/subsidy transferred के विकल्प दिखेंगे
  • यहां से आपको पता चल जाएगा कि सब्सिडी आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है या नहीं। घरेलू गैस पर सब्सिडी केवल उन्हीं को मिलती है, जिनकी सालाना कमाई 10 लाख से ज्यादा नहीं होती है। अगर पति और पत्नी मिलकर भी 10 लाख कमाते हैं तो उन्हें LPG सब्सिडी नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें: 

 

संबंधित खबरें

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here