LPG Rate Hike: रसोई गैस की कीमतों में आज से भारी बढ़ोत्तरी

0
24
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


LPG गैस की कीमतों में आज से भारी बढ़ोत्तरी


जुलाई का महीना शुरू होते ही आम लोगों की जेब पर बड़ा हमला हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने LPG रसोई गैस की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। 1 जुलाई से रसोई गैस के साथ ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोत्तर हो गई है। आज जारी कीमतों के अनुसार रसोई गैस की कीमतें 25.5 रुपये बढ़ गई हैं। पिछली बार अप्रैल में आखिरी बार 14.2 किलो ​के सिलेंडर के दाम बदले थे। तब गैस कंपनियों ने 10 रुपये कीमत घटाई थी। 

पढें–  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

वहीं कमर्शियल गैस की कीमतों में 76 रुपये का इजाफा हुआ है। बता दें कि पिछले महीने एलपीजी गैस की कीमतों में कटौती की गई थी। गैस कंपनियों ने कमर्शियल यूज में आने वाले 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 122 रुपये की भारी कटौती कर दी थी। हालांकि 14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

पढें–  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

पढें–  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

देश की सबसे बड़ी एलपीजी कंपनी इंडेन की वेबसाइट पर जारी कीमतों के अनुसार 1 जुलाई को दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस की कीमत बढ़कर 834.5 रुपये हो गई हैं। जबकि 1 जून को कीमत 809.00 रुपये तय की गई थीं। इस प्रकार कीमतों में 25.5 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। 

दूसरी ओर 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी हो गई है। दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर के दाम 1550 रुपये हो गए हैं। जबकि 1 जून से 19 KG वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1473.50 रुपये प्रति सिलेंडर था। वहीं मई में इसके दाम 1595.50 रुपये थे। 

पढें–  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

पढें–  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

इस साल 140 रुपये बढ़ चुकी हैं कीमतें 

2021 में घरेलू गैस की कीमत में बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जुलाई में 25.5 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद अब तक कीमतों में 140.5 रुपये का इजाफा हो चुका है। जनवरी में इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन 4 फरवरी को कीमत में 694 रुपए से 25 रुपए बढ़कर यह 719 रुपए का हो गया। उसके बाद 15 फरवरी को कीमत में 50 रुपए की तेजी आई और यह 769 रुपए का हो गया। फिर 25 फरवरी को 25 रुपए के उछाल के साथ यह 794 रुपए का हो गया। 1 मार्च को इसकी कीमत में फिर 25 रुपए की तेजी आई और यह 819 रुपए का हो गया। अप्रैल में कीमत में 10 रुपए की गिरावट आई और यह 809 रुपए का हुआ।

पिछले महीने 122 रुपये घटे थे दाम

बता दें कि जून महीने में गैस कंपनियों ने कमर्शियल यूज में आने वाले 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 122 रुपये की भारी कटौती कर दी थी। हालांकि 14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। इससे पहले 1 मई को गैस कंपनियों ने कमर्शियल यूज में आने वाले 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 45.50 रुपए की कटौती कर दी थी। तब इसके भाव 1641 रुपये से घटकर 1595.5 रुपये पर आ गए थे। वहीं रसोई गैस की बात करें तो अप्रैल की शुरुआत में घरेलू रसोई गैस 10 रुपये सस्ती हुई थी। इसके बाद दिल्ली में घरेलू गैस 809 रुपये में मिल रही है। अभी भी यही कीमत स्थिर है। 



Source link

  • टैग्स
  • LPG commercial gas cylinder
  • LPG commercial gas cylinder news
  • LPG commercial gas cylinder price
  • LPG commercial gas cylinder price hike 76 rupees
  • LPG commercial gas cylinder price today
  • LPG commercial gas cylinder rate list
  • lpg cylinder new price list
  • lpg cylinder price
  • lpg cylinder price hike
  • lpg gas cylinder rate july 1
  • Lpg gas cylinders price
  • lpg gas cylinders rate
  • LPG Gas Price
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखक्या बीमार हो गया उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग?
अगला लेखराहत: दालें 20 फीसदी तक सस्ती हुईं, अभी और आएगी गिरावट
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here