11:11 AM, 27-Jun-2021
पीएम मोदी ने की थी मिल्खा सिंह से यह अपील
पीएम ने कहा कि मिल्खा सिंह खेल के लिए इतना समर्पित और भावुक थे कि बीमारी में भी उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी। लेकिन दुर्भाग्य से नियति को कुछ और मंजूर था।
11:07 AM, 27-Jun-2021
पीएम ने दी मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने देशावासियों से ‘मन की बात’ कर रहे हैं। मासिक रेडिया कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देने के साथ की। इस दौरान उन्होंने मिल्खा सिंह का देश के प्रति योगदानों का भी जिक्र किया।
10:59 AM, 27-Jun-2021
पीएम ने 30 मई को चक्रवात पर की थी चर्चा
इससे पहले बीते 30 मई को 77वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने देश में आए चक्रवात अंफान और निसर्ग पर चर्चा की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि चुनौती कितनी ही बड़ी हो, भारत का विजय का संकल्प भी हमेशा उतना ही बड़ा रहा है। देश की सामूहिक शक्ति और हमारे सेवा-भाव ने, देश को हर तूफान से बाहर निकाला है।
10:55 AM, 27-Jun-2021
पीएम ने शेयर किया पुराना वीडियो, कहा- नशा अच्छी चीज नहीं
Let us reiterate our commitment to #ShareFactsOnDrugs and realise our vision of a Drugs Free India. Remember- addiction is neither cool nor a style statement. Sharing an old #MannKiBaat episode which contained many aspects of overcoming the drugs menace. https://t.co/0XJpOApzbX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2021
10:52 AM, 27-Jun-2021
Mann Ki Baat: आप यहां सुन सकते हैं लाइव
Tune in at 11 AM tomorrow. #MannKiBaat pic.twitter.com/8McIhiEeI0
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2021
पीएम इस कार्यक्रम के जरिये लोगों से राय और नए आइडिया देने की भी अपील करते हैं। इसके लिए आप My gov open forum या Namo App पर भी अपने सुझाव भेज सकते हैं।
10:30 AM, 27-Jun-2021
Mann Ki Baat Live: पीएम मोदी देशवासियों से कर रहे ‘मन की बात’, मिल्खा सिंह को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार सुबह 11 बजे से देशवासियों से ‘मन की बात’ करेंगे। पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का यह 78वां संस्करण होगा। इस दौरान पीएम मोदी देश में कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान समेत कई मुद्दों पर बात कर सकते हैं।
Source link