Mi 11 Ultra स्मार्टफोन 23 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर और कैमरा

0
26
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने हाल ही में Mi 11 (एमआई 11) सीरीज को भारत में पेश किया था। वहीं अब कंपनी इस सीरीज के Mi 11 Ultra (एमआई 11 अल्ट्रा) स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है। कंंपनी इस हैंडसेट को 23 अप्रैल को लॉन्च करेगी। बता दें कि इसमें पावरफुल कैमरा के साथ बेहतर परफोर्मेंस वाला प्रोसेसर मिलता है। 

बात करें कीमत की तो Mi 11 Ultra स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 5,999 चीनी (करीब 66,400 रुपए) है। उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को भारत में 50,000 से 60,000 रुपए की कीमत में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।  

Xiaomi ने पहला फोल्डेबल फोन Mi MIX Fold लॉन्च किया, जानें खूबियां

Mi 11 Ultra की स्पेसिफिकेशन
Mi 11 Ultra में 6.81 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि 3200×1440 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसके बैक पैनल में 1.1 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 50 मेगापिक्सल का Samsung GN2 प्राइमरी सेंसर, दूसरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 48 मेगापिक्सल का टेली मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Samsung Galaxy S20 FE का 5G वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ओएस पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है।     
 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here