Mi Watch Revolve Active भारत में हुई लॉन्च, Sp02 सेंसर और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स से लैस है ये स्मार्टवॉच 

0
27
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने भारत में नई स्मार्टवॉच Mi Watch Revolve Active (एमआई वॉच रिवॉल्व एक्टिव) को लॉन्च कर दिया है। नई वॉच पिछले साल लॉन्च हुए Mi Watch Revolve की अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के लिए Sp02 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, फ्लैश लाइट और फाइंड माय फोन जैसे लेटेस्ट फीचर्स के साथ 117 स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। 

बात करें कीमत की तो, नई Mi Watch Revolve Active को 9,999 रुपए की प्राइज के साथ बाजार में उतारा गया है। इसकी बिक्री 25 जून से अमेजन, Mi.com, Mi होम और रिटेल स्टोर से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 8,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। जबकि HDFC बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर 750 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

Infinix ला रहा 160W चार्जिंग वाला स्मार्टफोन, कंपनी ने टीज कर दिए ये संकेत

Mi Watch Revolve Active: स्पेसिफिकेशन
Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच का डिजाइन एमआई वॉच रिवॉल्व की तरह ही है। इसमें बेहतर ग्रिप के लिए सिलिकॉन के स्टेप दिए गए हैं। इस वॉच में 1.39 इंच की अलवेज ऑन AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 454×454 पिक्स्ल का रिजॉल्यूशन देती है। इसका ब्राइटनेस 450 निट्स है। जबकि वॉच का वजन 32 ग्राम है। 

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टवॉच में 420mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 14 दिनों का बैकअप देने में सक्षम है। इसमें चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक पॉड दिया गया है। 

इसमें SpO2 सेंसर दिया गया है, जो कि ब्लड में ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करता है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में स्लीप, हार्ट-रेट और स्ट्रेस लेवल ट्रेकर दिया गया है साथ ही वॉच में VO2 Max सेंसर दिया गया है, जो कि वर्कआउट के दौरान ऑक्सीजन के बारे में जानकारी देता है।

U&I ने लॉन्च किया पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर, जानें ​इसकी कीमत और फीचर्स

इस वॉच में 117 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, इनमें स्विमिंग, योग आदि शामिल हैं। Mi इसमें 12nm प्रोसेस Airoha GPS चिप दी गई है, जो कि GPS, GLONASS, Galileo और BDS को सपोर्ट करती है। स्मार्टवॉच में 110 वॉच फेस मिलेंगे। Watch Revolve Active 5ATM की रेटिंग के साथ आती है। 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here