नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल बेवन (Michael Bevan) आज 51 साल के हो गए हैं. इसी बीच आईसीसी (ICC) ने भी बेवन को उनक जन्मदिन पर बधाई दी है. हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि आईसीसी ने बेवन को बधाई देने से ज्यादा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को ट्रोल करने की कोशिश की है.
आईसीसी ने लिखी ये बात
आईसीसी (ICC) ने बेवन को बधाई देते हुए धोनी पर भी तंज कसा है. आईसीसी ने बेवन (Michael Bevan) की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आइस कूल उनका वर्णन करने के करीब भी नहीं है. ओरिजिनल मैच फिनिशर माइकल बेवन को जन्मदिन की शुभकामनाएं.’ इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे आईसीसी ने धोनी (MS Dhoni) को ट्रोल करने की कोशिश की है.
Ice cool doesn’t come close to describing him
Happy birthday to the original finisher, Michael Bevan pic.twitter.com/OaAfimLAyB
— ICC (@ICC) May 8, 2021
फैंस ने जमकर लगाई क्लास
आईसीसी के इस पोस्ट के बाद धोनी (MS Dhoni) के फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगा दी. फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया देकर आईसीसी को लताड़ा है.
Original finisher , direct attack to dhoni ??
— Shiva (@Billa_Shiva_) May 8, 2021
No doubt he is the finisher ….
But remember Dhoni not only finishes but also make finishers like Kohli and jaddu— Anonymous saksh (@priteshwar1) May 8, 2021
Original Finsher?
Then who is Dhoni?
— Thomas Kisku (@ThomasKisku3) May 8, 2021
बेवन और धोनी को माना जाता बेस्ट फिनिशर
बेवन (Michael Bevan) और धोनी (MS Dhoni) को मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन फिनिशर माना जाता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के 1999 और 2003 वर्ल्ड कप जीत में बेवन ने अहम रोल निभाया था. जबकि धोनी की कप्तानी में भारत ने 2 विश्व कप जीते थे.
Source link