Michael Clarke का दावा- Ball Tampering में वॉर्नर-स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट के अलावा कई खिलाड़ी शामिल

0
6
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट के उस बयान में कोई हैरानी नजर नहीं आती है,  जिसमें कहा गया था कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बॉल टेंपरिंग की घटना के बारे में पता था. बैनक्रॉफ्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान बॉल टेम्परिंग के बारे में खिलाड़ियों को पहले से ही जानकारी थी.

टेम्परिंग में फंसे थे वॉर्नर-स्मिथ-बैनक्रॉफ्ट

2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केपटाउन टेस्ट के दौरान बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट कैमरे में गेंद से छेड़खानी करते हुए पकड़े गए थे. इसमें तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भी शामिल थे. बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का जबकि वॉर्नर और स्मिथ पर 12-12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था.

गेंदबाजों ने गेंद पर खरोंच के निशान देखे होंगे 

क्लार्क ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैं आपको बता सकता हूं कि अगर आपने एक पैन पकड़ा, बस एक पैन और उससे मेरे क्रिकेट बैट पर कहीं ‘1’ लिख दिया. हैंडल के ऊपर, बल्ले के किनारे पर, ग्रिप के नीचे, कहीं भी, बस थोड़ा सा नंबर एक, तो मैं इसको नोटिस करूंगा. इस स्तर पर खिलाड़ियों को इस्तेमाल किए जा रहे उपकरणों के बारे में काफी जानकारी होती है और इस पर विश्वास करना मुश्किल है कि गेंदबाजों ने गेंद पर खरोंच के निशान नहीं देखे.’

टेम्परिंग में कई खिलाड़ी शामिल

क्लार्क ने कहा, ‘जब गेंद को गेंदबाज के पास फेंका जाता है तो यह हो नहीं सकता कि गेंदबाज को इसके बारे में पता न हो. बैनक्रॉफ्ट के बयान पर किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इस मामले में तीन से अधिक लोगों को भी पता था.’

सैंडपेपर गेट में तीन से अधिक जानकार 

क्लार्क ने कहा, ‘इस बात से कोई भी हैरान नहीं होगा कि सैंडपेपर गेट के बारे में तीन से अधिक लोग जानते थे. मुझे नहीं लगता कि कोई भी, जिन्होंने क्रिकेट खेला है या जो क्रिकेट के बारे में थोड़ा-बहुत जानते हैं वो इससे हैरान होंगे कि तीन से अधिक लोग इसके बारे में जानते थे.’



Source link

  • टैग्स
  • Ball Tampering
  • Cameron Bancroft
  • David Warner
  • Michael Clarke
  • scandal
  • Steve Smith
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखउत्तर प्रदेश सरकार का फैसला, 20 मई से प्राथमिक कक्षाओं को छोड़कर फिर से शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here