Michael Vaughan ने कहा- चलता रहना चाहिए IPL 2021, करोड़ो लोगों को बुरे समय में मिलती है खुशी

0
8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: भारत में इस वक्त कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर के चलते कोहराम मचा हुआ है. कोरोना का असर आईपीएल के मौजूदा सीजन पर भी देखा जा रहा है. अब बात यहां तक आ पहुंची है कि इसके आयोजन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक बड़ा बयान दिया है. 

‘चलता रहे आईपीएल’

जहां देश में हजारों लोग आईपीएल 2021 को बंद करने की बात कर रहे हैं वहीं माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कह है कि ये बड़ी लीग चलती रहनी चाहिए. वॉन ने कहा है कि आईपीएल करोड़ो लोगों को इस बुरे समय में खुशी देने का एक अच्छा जरिया है. वॉन ने एक ट्वीट कर कहा, ‘मुझे लगता है कि आईपीएल को आगे बढ़ाना चाहिए. हर शाम को इससे जो आनंद मिलेगा, वह महत्वपूर्ण है. लेकिन साथ ही यह समझना भी मुश्किल है कि कैसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में मैचों से हट गए थे. इसके बावजूद दोनों देशों ने अपने खिलाड़ियों को भारत में खेलने की अनुमति दे दी.’

 

टाई ने कही थी बड़ी बात 

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल (IPL) को बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई (Andrew Tye) ने हैरानी जताते हुए कहा कि जब भारत में इतनी बड़ी स्वास्थ्य समस्या है, तब IPL टीमों के मालिक इतनी बड़ी रकम कैसे खर्च कर रहे हैं. टाई ने कहा, ‘इसे भारतीय नजरिए से देखें, तो ये कंपनियां और फ्रेंचाइजी ऐसे समय में आईपीएल पर इतने पैसे कैसे खर्च कर रही हैं, जब देश में लोगों को अस्पताल नहीं मिल पा रहा है.’ 

एंड्रयू टाई ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘अगर खेल के जारी रहने से लोगों का तनाव दूर होता है या आशा की एक झलक दिखती है जैसे सुरंग के उस पार प्रकाश होता है. अगर ऐसा है तो मुझे लगता है कि इसे जारी रखना चाहिए.’

रिचर्ड्सन और जाम्पा ने भी हटने का फैसला किया

टाई (Andrew Tye) ने कहा कि उनके गृहनगर पर्थ में भारत से जाने वालों के क्वारंटाइन के बढ़ते मामलों के कारण उन्होंने यह फैसला लिया. टाई ने रॉयल्स के लिए अभी तक एक भी मैच नहीं खेला था और उन्हें एक करोड़ रूपये में खरीदा गया था. टाय के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के केन रिचर्ड्सन और एडम जाम्पा ने भी ‘व्यक्तिगत कारणों’ से आईपीएल से हटने का फैसला किया.



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here