Milkha Singh को याद कर इमोशनल हुए Farhan Akhtar, पर्दे पर बने थे फ्लाइंग सिख

0
17
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

br>

नई दिल्ली: ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) अब इस संसार से विदा ले चुके हैं. उनके निधन से स्पोर्ट्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी शोक का माहौल है. उनका किरदार पर्दे पर उतारने वाले फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपने इस दर्द को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए दिल छू लेने वाला नोट लिखा है. 

फ्लाइंग सिंख बनकर जीता था दिल

मिल्खा सिंह (Milkha Singh) देश की धड़कनों में हमेशा जिंदा रहेंगे. उनके जज्बे को सलाम देने के लिए साल 2013 में उनकी बायोपिक पर फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ बनाई गई थी. जिसे पूरे देश का प्यार मिला था. फिल्म में लीड किरदार निभाने वाले फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने कहा है, ‘मैं आपको पूरे दिल से प्यार करता हूं.’

तस्वीर के साथ लिखी दिल की बात

फरहान ने मिल्खा सिंह को याद करते हुए उनके साथ तस्वीर शेयर की है. इसके साथ कैप्शन के तौर पर एक नोट लिखा है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे वह अपनी कड़ी मेहनत, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प से सभी को प्रेरित करने में कामयाब रहे. 

ट्विटर पर भी लिखी ये बात

ट्विटर पर फरहान ने लिखा, ‘प्रिय मिल्खा जी, मेरा एक हिस्सा अब भी यह मानने से इंकार कर रहा है कि आप नहीं रहे. हो सकता है कि यह जिद्दी पक्ष है जो मुझे आपसे विरासत में मिला है … वह पक्ष जब यह किसी चीज पर अपना दिमाग लगाता है, बस कभी हार नहीं मानता.’ इसके आगे फरहान ने लिखा, ‘और सच्चाई यह है कि आप हमेशा जीवित रहेंगे. क्योंकि आप एक बड़े दिल वाले, प्यार करने वाले, गर्मजोशी से भरे हुए, जमीन से जुड़े इंसान थे. आपने एक विचार का प्रतिनिधित्व किया. आपने एक सपने का प्रतिनिधित्व किया. आपने प्रतिनिधित्व किया (अपने स्वयं के उपयोग के लिए) शब्द) कितनी मेहनत, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प किसी व्यक्ति को उसके घुटनों से उठाकर आसमान छू सकता है. आपने हमारे पूरे जीवन को छुआ है. जो लोग आपको एक पिता और एक दोस्त के रूप में जानते हैं, उनके लिए यह एक आशीर्वाद था. उन लोगों के लिए जो प्रेरणा के निरंतर स्रोत और सफलता में विनम्रता की याद दिलाने के रूप में नहीं थे. मैं आपको पूरे दिल से प्यार करता हूं.’

इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि

फरहान के अलावा, रितेश सिधवानी ने भी सोशल मीडिया पर दिग्गज को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ‘इस खबर से गहरा दुख हुआ. हमने आज अपने सबसे बड़े चैंपियन में से एक को खो दिया है. परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. #मिल्खा सिंह जी और उनकी कहानी भारतीय खिलाड़ियों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.’

अक्षय कुमार और प्रियंका भी इमोशनल

फरहान और रितेश के अलावा, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी, निम्रत कौर और अन्य बॉलीवुड सितारों ने महान धावक को याद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें याद किया.

VIDEO

इसे भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने की दमदार वापसी, म्यूजिक वीडियो ‘ड्रीम में एंट्री’ से मचाई धूम

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here