Mohammad Azharuddin का बड़ा बयान, कहा- ये धाकड़ खिलाड़ी बन सकता है Team India का कप्तान

0
30
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई हैरानी नहीं होगी अगर ऋषभ पंत को भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया.

तीनों ही फॉर्मेट्स में कमाल हैं पंत 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाने के बाद ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेट्स में कमाल का प्रदर्शन किया. इसी वजह से ऋषभ पंत को श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने इस IPL सीजन के लिए कप्तान बनाया है. अजहरुद्दीन ने कहा कि पंत का पॉकेट साइज डायनामाइट्स जैसा आक्रामक खेल टीम इंडिया के भविष्य के लिए अच्छा है.

अजहरुद्दीन ने दिया बड़ा बयान 

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ऋषभ पंत को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, ‘पिछले कुछ हफ्ते ऋषभ पंत के लिए बेहतरीन रहे और उन्होंने तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित किया. अगर सिलेक्टर्स पंत को भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर देखें तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए. पंत का आक्रामक खेल आने वाले वक्त में टीम इंडिया को काफी फायदा पहुंचाएगा.’

पंत को दिल्ली का कप्तान नियुक्त किया गया

बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बाद लगातार ये अनुमान लगाए जा रहे थे कि दिल्ली (Delhi Capitals) की कप्तानी अब कौन करेगा. कुछ दिग्गजों का मानना था कि स्टीव स्मिथ या फिर रविचंद्रन अश्विन को कप्तान बनाया जा सकता है. जबकि कुछ का कहना था कि अजिंक्य रहाणे भी दिल्ली की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन अंत में पंत (Rishabh Pant) को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. पंत (Rishabh Pant) पिछले काफी समय से दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम से जुड़े हैं और आने वाले समय में वे भारत का भविष्य हैं, ऐसे में दिल्ली की मैनेजमेंट ने ये एक अच्छा फैसला लिया.

मुंबई-आरसीबी में पहला मैच

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले मुकाबले में 9 अप्रैल को पिछले बार की विजेता मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भिडेंगी. इसके बाद दूसरे मैच में 10 अप्रैल को सीएसके और दिल्ली (Delhi Capitals) की टीमें आमने-सामने होंगी. बता दें कि पिछले साल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते आईपीएल को यूएई में आयोजित किया गया था. लेकिन इस साल आईपीएल एक बार फिर से भारत में आयोजित हो रहा है.

 



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here