Mutual Fund SIP : कोरोना महामारी की वजह से लोगों का इनवेस्टमेंट के प्रति नजरिया बदला है। हर एक व्यक्ति अब भविष्य में आने वाली कठिन परिस्थितियों के लिए अभी से तैयार रहना चाहता है। लेकिन बाजार में बहुत से विकल्प होने की वजह से कई बार कंफ्यूजन भी रहता है कि कहां इनवेस्ट करें जिससे बेहतर रिटर्न मिले। अगर आप लाॅन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के साथ-साथ रिस्क उठा सकते हैं तो सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्युचुअल फंड में निवेश एक बेहतर विकल्प हो सकता है। लेकिन मंथली SIP को लेकर कई तरह के प्रश्न उठते हैं कि कब इसमें इनवेस्टमेंट करना सही रहेगा, कितना पैसा लगाएं, क्या सैलरी बढ़ने के साथ-साथ मंथली SIP बढ़ाना चाहिए। आइए एक-एक करके जानते हैं इन्हीं सवालों के जवाब –
Petrol Price Today: रविवार को भी नहीं राहत, आज फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें अपने शहर का रेट
मंथली SIP के फायदे के विषय टैक्स और इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट जितेन्द्र सोलंकी बताते हैं, ‘अगर कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र में इनवेस्टमेंट शुरू करता है तो वह अगले 35 साल में बेहतर प्लानिंग करके अच्छा पैसा इक्टठा कर सकता है। बस जरूरत होगी कि साल दर साल इनवेस्टमेंट बढ़ाया जाए, जिससे रिटायरमेंट के वक्त आपको अच्छा पैसा मिल सके।’ अगर कोई भी व्यक्ति जल्दी इनवेस्टमेंट शुरू कर देता है तो उसे किश्त भी कम देनी पड़ेगी, साथ ही रिटर्न भी बेहतर मिलेगा।
म्युचुअल फंड SIP रिटर्न के विषय में एक्सपर्ट कार्तिक ज्वेहरी कहते हैं, ‘कोई भी 35 साल के SIP पर 12 से 16 प्रतिशत तक के रिटर्न की उम्मीद कर सकता है।’ ज्वेहरी बताते हैं कि कोई भी व्यक्ति अगर जल्दी इनवेस्टमेंट शुरू करता है तो उसे 35 साल बाद 20 करोड़ रुपये से अधिक मिलने की उम्मीद रहती है। इससे उसके ऊपर उस दौरान की महंगाई असर पड़ने की उम्मीद कम रहेगी।
केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से फिर मिलेगा DA? वित्त मंत्रालय ने बताई सच्चाई
मान लीजिए कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र 14,500 रुपये यानि रोजना 483 रुपये मंथली SIP के जरिए म्युचुअल फंड में इनवेस्टमेंट कर रहा है, अगर वह 60 साल की उम्र तक इसे जारी रखता है तो 12 प्रतिशत के औसत रिटर्न से 22,93,56,845 या 22.93 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस दौरान यह भी ध्यान रखना होगा कि हर साल अपने इनवेस्टमेंट में 10% की ग्रोथ भी रखनी होगी।
Source link