National Dengue Day 2021:: जानिए लक्षण, संकेत और कारण, मच्छर जनित बीमारी की कैसे करें रोकथाम

0
10
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

National Dengue Day 2021: बारिश चिलचिलाती गर्मी से राहत जरूर लाती है, लेकिन साथ में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया, वायरल श्वसन रोग की शक्ल में कुछ बीमारियां भी लाती है. डेंगू का बुखार डेंगू वायरस से संक्रमित एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है. दिल्ली समेत कई जगहों पर हर साल डेंगू से संबंधित मामले उजागर होते हैं. ऐसे में जरूरी है कि बीमारी और उसको रोकने के तरीके के बारे में जानें. 


लक्षण 
लक्षणों में अचानक से तेज बुखार, गंभीर सिर दर्द, आंख के पिछले हिस्से में दर्द, गंभीर जोड़, हड्डी और मांसपेशी में दर्द, थकान, जी मिचलाना, स्किन पर रैशेज का होना शामिल है. ये आम तौर से संक्रमण के बाद 4-6 दिनों में शुरू होते हैं और 10 दिनों तक रह सकते हैं. लक्षण कभी-कभी हल्के होते हैं और गलती से फ्लू या अन्य वारयल संक्रमण के लक्षण समझ लिए जाते हैं. लेकिन समय पर इलाज नहीं कराने से गंभीर समस्या विकसित हो सकती है. कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों की तरह दूसरे या बाद में डेंगू संक्रमण डेंगू हॅमरेजिक बुखार के लिए ज्यादा खतरा समझे जाते हैं. 


जांच
डॉक्टर डेंगू संक्रमण का ब्लड टेस्ट वायरस या उससे एंटीबॉडीज की जांच करने के लिए करते हैं. लैब की जांच में मरीज के खून में ऐंटीजन IgM और IgG व प्रोटीन NS-1 देखे जाते हैं. NS-1 की मौजूदगी से मरीज के अंदर डेंगू वायरस के संक्रमण का पता चलता है. 


Covid-19 के कारण बांह में ब्लड क्लॉट्स का पहला मामला, NRI वैज्ञानिक ने किया खुलासा


Health Tips: हार्ट अटैक के खतरे को कम करना है? खाने में जरूर शामिल करें ये फल और सब्जियां


इलाज
डेंगू संक्रमण का इलाज करने के लिए कोई विशिष्ट दवा नहीं है. अगर आपको लगता है कि आपको डेंगू का बुखार है, तो आपको सिर्फ बुखार के लिए पैरासिटामॉल इस्तेमाल करना चाहिए. सांस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुनीत गुप्ता की सलाह है कि दर्द निवारक, एस्पिरिन, इबुप्रोफेन, निमेसुलाइड दवाइयों से बचें. ये रक्त स्राव को खराब कर सकती हैं. आपको आराम भी करना, खूब तरल पदार्थ पीना और डॉक्टर से मुलाकात भी करना चाहिए. अगर 24 घंटे के बाद आप अस्वस्थ महसूस करने लगते हैं या बुखार ऊपर चढ़ता है, तो तत्काल आपको अस्पताल में पहुंचकर जटिलताओं की जांच करवाना चाहिए. 


बचाव
डेंगू बुखार की रोकथाम के लिए अभी तक कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. सबसे अच्छा तरीका बीमारी से बचने का संक्रमित मच्छरों द्वारा काटने से रोकना है. खुद की सुरक्षा के लिए जहां तक संभव हो सके, घनी आबादी वाले इलाकों से दूर रहें. मच्छर भगानेवाली क्रीम, मच्छर भगानेवाली तरकीबों, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. डेंगू का लक्षण नजर आने पर आप अपने डॉक्टर से बात करें. मच्छर पनपनेवाली जगहों में पानी के जमाव से बचें. अगर आपके घर में किसी को डेंगू बुखार होता है, तो खुद और परिवार के अन्य सदस्यों की मच्छरों से सुरक्षा के बारे में विशेष रूप से सतर्क रहें. संक्रमित परिवार के सदस्य को मच्छर के काटने से संक्रमण आपके घर में अन्य लोगों तक फैल सकता है. 



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here