कोलकाता/गुवाहाटी:
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दो सप्ताह के अंदर आज दूसरी बार पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर जा रहे हैं. इन दोनों राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं. पिछली बार प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, पराक्रम दिवस के रूप में मनाने के लिए 23 जनवरी को कोलकाता में थे, और उसी दिन एक लाख स्वदेशी लोगों को भूमि स्वामित्व सौंपने के लिए असम के सिबसागर जिले का दौरा किया था.
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री आज असम के सोनितपुर जिले के ढेकिआजुली भी जायेंगे, जहां से वह चरैदेओ एवं विश्वनाथ जिलों में दो मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास करेंगे और राज्यमार्गों के उन्नयन के लिये योजना की शुरूआत करेंगे. इन दोनों मेडिकल कॉलेज का प्रोजेक्ट 1100 करोड़ रुपये का है. प्रदेश के वित्त मंत्री हिमंत विस्व सरमा ने इसकी जानकारी दी.
असम में सोनितपुर के ढेकिआजुली का सभा स्थल महत्वपूर्ण है क्योंकि किसी भी प्रधानमंत्री ने उस ऐतिहासिक स्थान का दौरा नहीं किया है, जहां ब्रिटिश राज में हुए भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 13 लोग शहीद हुए थे. पीएम मोदी वहां ‘असम मेला’ की भी शुरूआत करेंगे.
बाद में, प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के हल्दिया में, 4,700 करोड़ की चार तेल और गैस परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. चुनावी माहौल में हो रहे इस समारोह पर राजनीतिक रंग चढ़ने की संभावना है क्योंकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वहां जाने से इनकार कर दिया है. हालांकि, तृणमूल के कई नेताओं को भी इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया है.
Source link