पूर्व CM कमलनाथ के चचेरे भाई और पत्नी के मर्डर मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


पूर्व CM कमलनाथ के चचेरे भाई और पत्नी के मर्डर मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

मामले की जांच के लिए पुलिस की पांच टीम बनाई गई है. 

नोएडा :

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में थाना बीटा-दो क्षेत्र के अल्फा-2 में रहने वाले बुजुर्ग नरेंद्र नाथ और उनकी पत्नी सुमन नाथ की बृहस्पतिवार की देर रात को हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस की पांच टीम कई जगहों पर छापामारी कर रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू की गई है. पुलिस अफसरों ने दावा किया है कि इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान हो गई है और उनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. नाथ, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई थे. 

यह भी पढ़ें

 Read Also: पॉर्न फिल्‍म बनाने वाली प्रोडक्‍शन कंपनी का पर्दाफाश, शॉर्ट फिल्‍म का अग्रीमेंट कराती और शूटिंग के दौरान..

अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया, ‘‘थाना बीटा-दो क्षेत्र के अल्फा- 2 में रहने वाले नरेंद्र नाथ (75 वर्ष) तथा उनकी पत्नी सुमन नाथ (70 वर्ष) की बृहस्पतिवार की देर रात धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पुलिस को शुक्रवार सुबह मिली जब उनकी बेटी अपने माता-पिता के घर पहुंची. उन्होंने ही पुलिस को घटना की सूचना दी.” 

अपर आयुक्त ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस की पांच टीम बनाई गई है. 

Read Also: ग्रेटर नोएडा में 12 साल की लड़की से कथित रूप से बलात्कार, आरोपी फरार

पुलिस सर्विलांस विधि, वैज्ञानिक विधि और मुखबिरी पद्धति के आधार पर मामले की जांच कर रही है, उन्होंने बताया, ‘‘ प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि दंपती की हत्या में नरेंद्र नाथ के साथ घटना वाले दिन बैठकर पार्टी करने वाले लोगों का हाथ है.”आयुक्त ने बताया, ‘‘उन्होंने कई लोगों को लाखों रुपए उधार दिए थे, घटना वाले दिन उनके साथ कुछ लोगों ने बैठकर शराब ली तथा उक्त घटना को अंजाम दिया. पुलिस को वारदात करने वाले लोगों के बारे में जानकारी मिल गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.” उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

  • TAGS
  • Greater Noida
  • Greater Noida Elderly Couple Murder Case
  • Kamalnath Cousin Murder
  • Noida Elderly Couple Murder
  • ग्रेटर नोएडा
  • नोएडा बुजुर्ग दंपत्ति हत्या
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleHealth tips news : सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है छोले, जानिए इसके 5 अद्भुत फायदे
Team Hindi News Latest