प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय लोगों के लिए 75 प्रतिशत पद आरक्षित होंगे : CM हेमंत सोरेन

0
1
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय लोगों के लिए 75 प्रतिशत पद आरक्षित होंगे : CM हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.

दुमका (झारखंड):

देश के 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को यहां घोषणा की कि राज्य सरकार शीघ्र ही प्रदेश में निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत पदों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करेगी. दुमका पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड की सलामी ली. इस मौके पर अपने भाषण में सोरेन ने कहा , ‘2021 नियुक्ति का वर्ष होगा. नयी स्थानीयता नीति परिभाषित की जाएगी और निजी क्षेत्रों में 75 प्रतिशत पदों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित कर दिया जायेगा.’

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक विद्यालयों में कर्मियों की नियुक्ति के लिए नियमावली बनाया जा रही है, शिक्षक एवं पुलिस भर्ती के लिए भी जल्द नियमावली लाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में सार्वभौमिक वृद्ध कल्याण योजना शुरू करेगी जिसके तहत राज्य के सभी वृद्धजनों को प्रतिमाह 1000 रुपये पेंशन के रूप में बैंक खाते में उपलब्ध कराये जायेंगे.

झारखंड में नौ लाख किसानों के 50 हजार रुपये तक के लोन मार्च तक माफ होंगे

मुख्यमंत्री ने बताया कि संथाल परगना प्रमंडल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिये दुमका में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में 500 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसे शीघ्र पूरा करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि ‘सो ना – सोबरन धोती – साड़ी वितरण योजना’ शुरू की जायेगी जिसके तहत 57 लाख परिवारों को राज्य में एक धोती , लुंगी एवं साड़ी 10 रुपये की अनुदानित राशि पर वितरित की जायेगी.

उन्होंने याद दिलाया कि उनकी सरकार में ‘ झारखंड राज्य कृषि माफी योजना’ का शुभारंभ किया गया है जिसके तहत किसानों की 50 हजार रुपये तक की बकाया राशि माफ की जायेगी.

Video: केंद्र सरकार सहयोग नहीं कर रही है : हेमंत सोरेन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

  • टैग्स
  • 75 per cent jobs
  • CM Hemant Soren
  • Jharkhand
  • Jharkhand Chief Minister Hemant Soren
  • Jharkhand Hindi news
  • Jharkhand News
  • Private sector
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखअमेरिकी सरकार ने कहा- देश में सरकार विरोधियों की तरफ से हो सकता है हमला
अगला लेखKisan Andolan: गाजीपुर सीमा से लगातार घर लौट रहे हैं प्रदर्शनकारी, रात को कट गई थी बिजली की सप्लाई
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here