प्रियंका गांधी का वार, ‘पीएम मोदी के सीने में दिल किसानों के लिए नहीं, पूंजीपतियों के लिए धड़कता है’

3
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


प्रियंका गांधी का वार, 'पीएम मोदी के सीने में दिल किसानों के लिए नहीं, पूंजीपतियों के लिए धड़कता है'

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, कृषि कानून केवल बड़े खरबपतियों को लाभ पहुंचाएगा

नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कृषि कानूनों को राक्षस की तरह बताया है. उन्‍होंने कहा कि कृषि क़ानून पूँजीपतियों के लिए बनाया गया है. ये कानून बड़े बड़े खरबपतियों को लाभ पहुंचाएगा. कांग्रेस नेत्री प्रियंका ने कहा कि इन कानूनों के आने से पूंजीपति अपनी मनमर्ज़ी से दाम तय करेगा. इससे पूरी तरह से जमाखोरी होगी. पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि इनकी 56 इंच के सीने में दिल पूँजीपतियों के लिए धड़कता है इनका दिल किसानों के लिए नहीं धड़कता है

प्रियंका गांधी के भाषण की बातें

-मैं माता शाकुंबरी देवी जी का आशीर्वाद लेकर आई हूं 

– एक बार भीषण अकाल पड़ा,तब सौ आंखों से शाकुंबरी देवी ने आँसू बहाए नदियों में पानी आया और किसान संकट से निकले

– ये कृषि क़ानून राक्षस की तरह हैं, ये कृषि क़ानून पूँजीपतियों के लिए बनाया गया है. ये कानून बड़े बड़े खरबपतियों को लाभ पहुंचाएगा  

– दूसरे कानून से मंडिया ख़त्म हो जाएंगी और इस कानून से आपको उपज का सही दाम नहीं मिल पाएगा

Newsbeep

– पूंजीपति अपनी मनमर्ज़ी से दाम तय करेगा

– इससे पूरी तरह से जमाखोरी होगी

– इससे किसानों की आवाज़ दबेगी और पूँजीपतियों की आवाज़ बुलंद होगी

 – PM ने चुनाव से पहले कहा था कि गन्ना का बकाया 15000 करोड़ ब्याज़ के साथ मिलेगा

– लेकिन अब तक कुछ नहीं मिला – इन्होंने अपने लिए 2 जहाज़ ख़रीदे जो 16000 करोड़ के हैं वो ख़रीदे

– और आपको गन्ने का बकाया नही मिला

-पीएम मोदी के 56 इंच के सीने में दिल पूँजीपतियों के लिए धड़कता है

– इनका दिल किसानों के लिए नहीं धड़कता है – किसान का बेटा जवान बनकर प्रधानमंत्री की हिफ़ाज़त करता है

-पर ये प्रधानमंत्री रोज़ किसानों का अपमान कर रहे हैं – वो रोज़ कहते हैं कि ये आतंकवादी है

– प्रधानमंत्री ने किसानों को आंदोलन जीवी कहा 

– किसानों का मज़ाक़ उड़ाया है

– वो देशभक्त नहीं हो सकता है जो किसान को नहीं समझता



Source link