रिहाना के ट्वीट पर लता मंगेशकर ने कहा- भारत महान देश है और हम सभी भारतीय इसे लेकर गौरवान्वित हैं

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


रिहाना के ट्वीट पर लता मंगेशकर ने कहा- भारत महान देश है और हम सभी भारतीय इसे लेकर गौरवान्वित हैं

लता मंगेशकर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

महान पार्श्व गायिका एवं भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर ने किसानों के प्रदर्शन पर सरकार के रुख का समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि देश समस्याओं का सौहार्द्रपूर्ण तरीके से समाधान करने में सक्षम है.केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन पर पॉप संगीत गायिका रिहाना, जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और अन्य की टिप्पणी को लेकर विदेश मंत्रालय की कड़ी प्रतिक्रिया आने के बाद मंगेशकर ने यह कहा है.

यह भी पढ़ें

Newsbeep

मंगेशकर (91)ने ट्विटर पर हैशटैग ‘इंडिया टूगेदर’ (भारत एकजुट है) और ‘इंडिया अगेनस्ट प्रोपगेंडा’ (दुष्प्रचार के खिलाफ है भारत) के साथ अपनी एक टिप्पणी में कहा, ‘‘भारत महान देश है और हम सभी भारतीय इसे लेकर गौरवान्वित हैं.” मंगेशकर ने लिखा, ‘‘एक गौरवान्वित भारतीय के तौर पर मुझे पूरा भरोसा है कि कोई भी मुद्दा या समस्याएं, जिसका एक देश के तौर पर हम सामना कर रहे हैं, उसे अपने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हम सौहार्द्रपूर्वक सुलझाने में सक्षम हैं. जय हिंद.”

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अजींके रहाने ने भी इसी तरह की अपील की है. विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘ आइए, हम सभी इस असहमति के दौर में एकजुट रहें. किसान हमारे देश का अभिन्न हिस्सा है और मैं आश्वस्त हूं कि शांति लाने एवं एकसाथ आगे बढ़ने के लिए सभी पक्षों के बीच एक सौहार्द्रपूर्ण समाधान तलाश लिया जाएगा.” रहाने ने कहा, ‘‘यदि हम एकजुट रहें तो ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसका समाधान नहीं हो सकता. ”





Source link

  • TAGS
  • Bollywood actors
  • farmers movement
  • Greta Thunberg
  • Lata Mangeshkar
  • कांग्रेस नेता
  • किसान आंदोलन
  • ग्रेटा थनबर्ग
  • बॉलीवुड अभिनेता
  • लता मंगेशकर
  • शशि थरूर
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleकोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले डॉक्टरों के आंकड़े के अध्ययन के लिये समिति गठित करने की मांग
Team Hindi News Latest