Budget 2021: सरकारी विभागों में दो साल में नौकरियों में 1.4 लाख की वृद्धि का अनुमान

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


Budget 2021: सरकारी विभागों में दो साल में नौकरियों में 1.4 लाख की वृद्धि का अनुमान

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

सरकारी विभागों द्वारा मार्च, 2019 से मार्च, 2021 के दौरान अनुमानत: 1.4 लाख नौकरियां जोड़ने का अनुमान है. सोमवार को पेश बजट 2021-22 में यह जानकारी दी गई है.बजट दस्तावेजों के अनुसार, सरकारी प्रतिष्ठानों में एक मार्च, 2019 तक कर्मचारियों की कुल संख्या 32,71,113 थी. इसके अगले महीने (मार्च 2021) की पहली तारीख तक बढ़कर 34,14,226 पर पहुंच जाने का अनुमान है. यानी इस अवधि में सरकारी नौकरियों में 1,43,113 की बढ़ोतरी का अनुमान है. बजट दस्तावेजों के अनुसार, मार्च, 2019 से मार्च, 2021 के दौरान कृषि, सहकारिता और कृषक कल्याण विभाग में 2,207 नयी नौकरियों के सृजन का अनुमान है.

यह भी पढ़ें

एक मार्च, 2019 को इस विभाग में कर्मचारियों की संख्या 3,619 थी, जिसे इस साल एक मार्च तक बढ़कर 5,826 पर पहुंचने का अनुमान है. इसी तरह नागर विमानन मंत्रालय में इस अवधि में नौकरियों में 2,312 की वृद्धि का अनुमान है. रक्षा मंत्रालय में भी कर्मचारियों की संख्या दो साल में 80,463 से बढ़कर 93,000 पर पहुंचने का अनुमान है. संस्कृति मंत्रालय में कर्मचारियों की संख्या में 3,638, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में 2,859, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में 2,263, विदेश मंत्रालय में 2,204, वाणिज्य विभाग में 2,139 और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में 1,452 की वृद्धि का अनुमान है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Newsbeep



Source link

  • TAGS
  • budget
  • budget 2021
  • union budget
  • जॉब
  • बजट
  • बजट 2021
  • यूनियन बजट
  • वित्तमंत्री
  • सरकारी नौकरी
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleमध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नए मामले, दो लोगों की मौत
Team Hindi News Latest