DND फ्लाई-वे समेत दिल्ली के इन इलाकों में भयंकर जाम, कई मेट्रो स्टेशन भी बंद, इन रूट्स से बचें

0
2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


दिल्ली में प्रवेश करने लाले इलाकों खासकर आनंद विहार, कालिंदी कुंज, नोएडा लिंक रोड और दक्षिणी दिल्ली के कई रूट्स पर भारी जाम की स्थिति बनी रही. सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार दिखी और वो घंटों तक रेंगती रही. इस वजह से लोगों को आज दफ्तर पहुंचने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा है.

किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में 300 से ज़्यादा पुलिसकर्मी घायल : दिल्ली पुलिस

कल हुई हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, इनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. कल एक किसान की मौत भी हो गई थी. पुलिस ने उपद्रव के मामलों में कुल 22 FIR दर्ज की हैं.

दिल्ली पुलिस ने बुधवार की सुबह जाम को देखते हुए एडवायजरी जारी की और लोगों से जाम वाले रूट्स से बचने की सलाही दी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, “आईटीओ चौराहा, जो सुबह तक बंद कर दिया गया था और कनॉट प्लेस के पास मिंटो रोड को अब फिर से खोल दिया गया है. वहां से बैरिकेड्स भी हटा दिए गए हैं.” 

ट्रैक्टर परेड में आखिर कहां हुई गड़बड़ी, कैसे उग्र हो गए किसान

पुलिस ने जिन सड़कों को बंद कर रखा है, उनमें गाजियाबाद-दिल्ली रोड प्रमुख है. गाजीपुर मंडी के पास एनएच-24 और एनएच-9 को पुलिस ने बैरिकेड्स कर रखा है. गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले लोगों को शहादरा, कड़कड़ी मौड़ और डीएनडी के रास्ते होकर आने की सलाह दी गई है. पुलिस ने गाजीपुर फूल मंडी को भी बंद करा दिया है.

जो लोग दिल्ली से गाजियाबाद जाना चाहते हैं, उन्हें पुलिस ने ककडी बंद, शहादरा और डीएनडी फ्लाइवे का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

वीडियो- दीप सिद्धू सरकार का आदमी है, उसे क्यों नहीं रोका गया: सतनाम सिंह पन्नू





Source link

  • टैग्स
  • big jams in delhi today
  • delhi police advisory
  • Tractor Rally Violence
  • traffic advisory delhi
  • कई रोड बंद
  • ट्रैफिक जाम
  • दिल्ली पुलिस
  • दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवायजरी
  • दिल्ली में भारी जाम
  • मेट्रो स्टेशन बंद
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखBTS के एक नहीं बल्कि दो मेंबर्स की सेलिब्रिटी क्रश हैं Rachel McAdams, मीडिया ने कहा था ‘अगली जूलिया रॉबर्ट्स’
अगला लेखGlenn Maxwell के लिए Bio-bubble बना सर दर्द, लिया क्रिकेट से दूर होने का बड़ा फैसला
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here