पेरिस: वर्ल्ड नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने 2 सेट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की. उन्होंने ग्रीस (Greece) के स्टेफानोस सितसिपास (Stefanos Tsitsipas) को 5 सेट तक चले फाइनल में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मेंस सिंग्लस का दूसरा टाइलट जीता.
19वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर कब्जा
इसके साथ नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने 19वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर कब्जा जमाया. 5वीं रैंकिंग के प्लेयर स्टेफानोस सितसिपास (Stefanos Tsitsipas)ने पहले दो सेट 7-6, 6-2 से जीतकर शानदार शुरुआत की लेकिन टॉप सीडेड जोकोविच ने अगले दो सेट 6-3, 6-2 से जीतकर मुकाबले को 5वें और आखिरी सेट तक खींच दिया.
Grand Chelem
Novak Djokovic s’approche des 20 titres de Rafael Nadal et Roger Federer. Retour sur le match et ses enjeux #RolandGarros
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 13, 2021
6-4 से जीता फाइनल सेट
फाइनल सेट में जोकोविच ने तीसरे गेम में सितसिपास की सर्विस तोड़कर बढ़त बनाई और फिर इसे आखिरी तक कायम रखते हुए 6-4 से सेट अपने नाम करते हुए मैच और खिताब जीत लिया. जोकोविच के पास 5वें गेम में भी ग्रीस के खिलाड़ी की सर्विस तोड़ने का मौका था लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया. सर्बियाई खिलाड़ी ने इसके बाद 10वें गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की.
Cheers to you, champ #RolandGarros pic.twitter.com/zSxJCOcGav
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 13, 2021
टूट गया सितसिपास का ख्वाब
जोकोविच ने सितसिपास का ग्रीस का पहला ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने का सपना भी तोड़ दिया. जोकोविच अब रोजर फेडरर (Roger Federer) और राफेल नडाल (Rafael Nadal) के रिकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. 22 साल के सितसिपास को पीठ में दर्द के कारण मुकाबले के दौरान तीसरे सेट के बाद कोर्ट पर ही अपने ट्रेनर से इलाज भी कराना पड़ा.
The power of belief #RolandGarros | @DjokerNole pic.twitter.com/knDzWim7ej
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 13, 2021
हार नहीं मानते जोकोविच
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) इससे पहले भी अपने करियर में 5 बार पहले 2 सेट गंवाने के बावजूद जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं. इस मुकाबले से पहले 5 सेट तक चलने वाले मुकाबलों में सर्बिया के इस खिलाड़ी ने 34 बार जीत दर्ज की थी जबकि 10 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
Novak Djokovic becomes the first male player in the Open Era to win all four Grand Slams at least twice.
Novak Djokovic est le premier joueur de l’ère Open à remporter au moins deux fois tous les titres du Grand Chelem.#RolandGarros pic.twitter.com/DPMi0pGJyK
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 13, 2021
जोकोविच का 29वां ग्रैंडस्लैम फाइनल
सेमीफाइनल में एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी और रोलां गैरो (Rolland Garros) के बेताज बादशाह राफेल नडाल (Rafael Nadal) को हराने वाले नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) 29वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेल रहे थे जबकि ग्रीस के खिलाड़ी ने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी.
A fabulous finale #RolandGarros pic.twitter.com/hZVKPxXUmb
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 13, 2021
सितसिपास ने जीता था पहला सेट
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने अच्छी शुरुआत की थी और उनके पास पहले सेट में अपनी सर्विस पर जीत दर्ज करने का मौका था लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले 9 में से 8 प्वाइंट गंवा दिए और टाईब्रेकर में भी 0-4 से पिछड़ गए जिसके बाद सितसिपास को पहले सेट जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई.
“I see no reason for me not to be holding a trophy one day”
Positive vibes, @steftsitsipas #RolandGarros pic.twitter.com/BPXPLfIyQe
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 13, 2021
जोकोविच की जबरदस्त वापसी
ग्रीस (Greece) के स्टेफानोस सितसिपास (Stefanos Tsitsipas) ने दूसरे सेट में 2 बार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) की सर्विस तोड़कर 2-0 की अहम बढ़त बनाई लेकिन सर्बियाई खिलाड़ी अगले 2 सेट आसानी से जीतकर स्कोर 2-2 से बराबर करने में कामयाब रहे.
Sealed with a Coupe des Mousquetaires kiss #RolandGarros | @DjokerNole pic.twitter.com/BO7vhM2mKw
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 13, 2021
Source link