स्मार्टफोन की दुनिया की दो बड़ी कंपनियों का में मर्जर हो गया है. चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी OnePlus और Oppo आपस में मर्ज हो गई हैं, जिसके बाद वनप्लस अब ओप्पो का सब-ब्रांड बन गया है. ये दोनों ही कंपनियां BBK इलेक्ट्रॉनिक्स के अंडर आती हैं. ज्यादा से ज्यादा रिसोर्सेस को जुटाने के लिए दोनों कंपनियों ने ये फैसला लिया है.
पहले R&D का किया था मर्जर
पिछले दिनों Oppo और OnePlus ने अपने रिसर्च एंड डेवेलपमेंट टीम का मर्जर किया था. वहीं अब इसे आगे बढ़ाते हुए दोनों कंपनियां आपस में मर्ज हो रही हैं. वनप्लस के को-फाउंडर पीट लाउ और कार्ल पेई पहले ओप्पो में एक साथ काम कर चुके हैं. वनप्लस के सीईओ लाउ ने कहा कि हमनें अपने ऑपरेशन को अच्छे तरीके से व्यवस्थित करने और एडिशनल शेयर्ड रिसोर्सेस को भुनाने के लिए ओप्पो के साथ अपनी कई टीमों को मर्ज किया, जिनसे हमें अच्छा रेस्पॉन्स मिला. अब इसके बाद हमनें अपनी ऑर्गेनाइजेशन को ओप्पो के साथ मर्ज करने का फैसला किया है.
OnePlus इंडीपेंडेंटली करेगी काम
इस मर्जर के बाद भी OnePlus स्वतंत्र रूप से काम करती रहेगी और ब्रांड के नाम भी जारी रहेगा. लेकिन दोनों कंपनियां एक दूसरे के साथ संसाधन और टीमें शेयर करेंगी. इससे पहले भी ये कंपनियां एक साथ मिल कर काम करती आई हैं. लेकिन अब ये आधिकारिक तौर पर होगा.
ये भी पढ़ें
वर्क फ्रॉम होम को बनाना चाहते हैं आसान, शानदार फीचर्स से लैस हैं ये Tabs
Android Phone Tips: एंड्रॉइड स्मार्टफोन की कॉल हिस्ट्री ऐसे करें डिलीट, ये है पूरा प्रोसेस
Source link