OnePlus 9 Pro पर मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट, ऐसे उठा सकते हैं ऑफर्स का फायदा

0
25
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अपने लेटेस्ट मॉडल OnePlus 9 Pro पर डिस्काउंट दे रही है. वनप्लस के इस फोन पर करीब तीन हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. अगर आप ये फोन सस्ते दाम में खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं. फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 और 50 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं. आइए जानते हैं फोन की क्या खूबियां हैं और इस पर क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

ये हैं ऑफर्स
OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन का पेमेंट अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से करते हैं तो आपको तीन हजार रुपये तक की छूट दी जाएगी. इस छूट के बाद फोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 61,999 रुपये में ऑर्डर कर सकेंगे. वहीं डिस्काउंट मिलने पर इसके 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की 66,999 रुपये हो गई है. यही नहीं कुछ चुनिंदा कार्ड की मदद से फोन पर 3000 रुपये प्रतिमाह के EMI ऑप्शन भी अवेलेबल है. साथ ही स्मार्टफोन खरीद पर 11,000 रुपये तक की छूट भी मिल रही है.

स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3216 पिक्सल है. इस फोन पंच-होल डिजाइन में पतले बेजल दिए गए हैं. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 

कैमरा 
फोटोग्राफी के लिए OnePlus 9 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है. इनके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस भी है. वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें

Vivo V21e 5G Launch Date: भारत में 24 जून को लॉन्च होगा वीवो का ये स्मार्टफोन, OnePlus Nord CE 5G से होगा मुकाबला

Best 5G Smartphones: 25 हजार के बजट में ये हैं पांच बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, लेटेस्ट फीचर्स से हैं लैस

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here