डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक कंपनी OnePlus (वनप्लस) ने भारत में 9 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत तीन हैंडसेट बाजार में उतारे हैं। जिसमें OnePlus 9R (वनप्लस 9आर) शामिल है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
बात करें कीमत की तो OnePlus 9R के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज को 39,999 रुपए में बाजार में उतारा है। जबकि इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपए है। कितना खास है यह स्मार्टफोन आइए जानते हैं…
OnePlus 9 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
OnePlus 9R में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.55 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर, दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस शामिल है।
वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंंट कैमरा दिया गया है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 पर आधारित OxygenOS 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है।
OnePlus 9 प्रो स्मार्टफोन करेगा 8K वीडियो शूट, जानें कीमत और फीचर्स
बैटरी और सुरक्षा
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Source link