पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G लॉन्च करने जा रही है. फोन को बेहतर प्रोसेसर और दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा. OnePlus के इस फोन की बिक्री देश में 16 जून से शुरू की जा सकती है. आप इस फोन फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं.
ये हो सकते हैं फीचर्स
OnePlus Nord CE 5G पिछले साल यूरोपियन मार्केट में लॉन्च हुए Nord N10 5G का सक्सेसर माना जा रहा है. इस फोन में 6.43 इंच फ्लैट डिस्प्ले, ग्लॉसी प्लास्टिक रियर पैनल, मेटल फ्रेम और मोटे बेजेल दिए जा सकते हैं. साथ ही इसमें साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है. फोन ट्रिपल रियर कैमरा, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स से लैस हो सकता है. फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
जबरदस्त होगी बैटरी
OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन में पावर के लिए 4500 mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी. ये फोन वार्प चार्ज 30टी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में उतारा जाएगा. कंपनी ने दावा किया है कि फोन सिर्फ आधे घंटे में 70 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा. कीमत कम रखने की कोशिश कर रहा है. इसी वजह से स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन में भी पिछले साल की तुलना में इस साल थोड़ी कटौती देखने को मिलेगी. OnePlus ने हालांकि डिजाइन पर खास काम करने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें
64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme X9, जानें फोन के स्पेसिफिकेशंस
4500 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme X9 Pro, जानें क्या है फोन में खास
Source link