डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी OnePlus (वनप्लस) ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन Nord CE (नॉर्ड सीई) लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए OnePlus Nord का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन को मैटे और ग्लॉसी बैक फिनिश के साथ लॉन्च किया गया है। OnePlus Nord CE 5G ब्लू वॉयड, चारकोल इंक और सिल्वर रे कलर में उपलब्ध होगा। इस फोन को वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर के अलावा अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 16 जून से होगी, जबकि प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
बात करें कीमत की तो, OnePlus Nord CE 5G को 22,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपए है। जबकि 12GB रैम+ 256GB की कीमत 27,999 रुपए है। आइए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में…
OnePlus TV U1S सीरीज भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 39,999, जानें खूबियां
OnePlus Nord CE 5G: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
OnePlus Nord CE 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080×2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस यूज किया गया है। जो कि इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) के साथ आता है। इसके अलावा दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर इसमें शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 619 GPU दिया गया है।
Samsung The Frame TV 2021 भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी खासियत और कीमत
बैटरी
इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि Warp Charge 30T Plus के सपोर्ट के साथ आती है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Source link